advertisement
भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा (Sania Mirza) 2022 के बाद टेनिस कोर्ट में नजर नहीं आएंगी. 2003 में प्रोफेशनल खिलाड़ी के तौर पर शुरुआत करने वाली सानिया मिर्जा ने भारत के लिए 19 साल तक टेनिस कोर्ट में कमाल किया. इस दौरान उनके करियर में कई उतार-चढ़ाव आये, लेकिन खेल से अलग भी वो कई चीजों के लिए कई बार चर्चा में रहीं. कई बार उन्हें सोशल मीडिया पर निशाना बनाया गया लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी, और अब भारत की ये टेनिस सनसनी अपने खेल के अंतिम पड़ाव पर है.
सानिया मिर्जा टेनिस खिलाड़ी होने के नाते खेलते वक्त स्कर्ट पहनती हैं जिसको लेकर 2005 में एक मुस्लिम धर्म गुरू ने फतवा जारी किया था. फतवे में कहा गया था कि इस्लाम में महिलाओं को स्कर्ट, शॉर्ट्स और स्लीवलेस टॉप पहनने की मनाही है. ये खबर कुछ ही घंटों में पूरे देश में फैल गई. इस फतवे को लेकर सानिया मिर्जा ने अपनी बायोग्राफी (Ace against Odds) में विस्तार से बताया है. उन्होंने लिखा है कि,
15 सितंबर 2005 को जब मैं अपनी मां के साथ कोलकाता के दमदम एयरपोर्ट पर पहुंची तो मैं हैरान रह गई. मेरे चारों ओर भारी तादाद में सुरक्षाबल तैनात थे. टूर्नामेंट से दो दिन पहले मेर सुरक्षा के लिए कई हथियारबंद पुलिसकर्मी लगाए गए थे, जो 24 घंटे मेरी सुरक्षा में रहते थे. इससे मैं काफी डर गई और मैंने अपने पिता को फोन करके बुला लिया. इस टूर्नामेंट में मैं दूसरे राउंड में ही हार गई. शायद ये दबाव का नतीजा था.
लेकिन इसको लेकर सानिया मिर्जा पीछे नहीं हटीं, उन्होंने अपने खेल को और मजबूत किया और यहां तक का सफर तय किया.
सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से शादी की है. उनके बेटे का नाम इजान मिर्जा मलिक है. सानिया मिर्जा की शादी को लेकर भी काफी चर्चा रही थी. हालांकि सानिया की सगाई 2009 में उनके बचपन के दोस्त सोहराब मिर्जा से हुई थी, लेकिन बाद में ये सगाई टूट गई. जिसके बाद 12 अप्रैल 2010 को सानिया मिर्जा ने पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से निकाह किया. जिसके बाद कई तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया और सवाल उठने लगे कि वो अब टेनिस किस देश के लिए खेलेंगी.
लेकिन सानिया मिर्जा ने भारत के लिए खेलना जारी रखा. 2014 में जब तेलंगाना राज्य बना तो सानिया मिर्जा को प्रदेश का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया जिसको लेकर उस वक्त बीजेपी नेता के लक्ष्मण ने विधानसभा में आपत्ति व्यक्त की और उन्हें पाकिस्तानी बहू कहकर विरोध किया.
सानिया मिर्जा को कई बार पाकिस्तानी क्रिकेटर से शादी को लेकर सोशल मीडिया पर भी ट्रोल किया गया. जिसको लेकर उन्होंने कहा था कि मैं परदेसी नहीं हूं, मैं सानिया मिर्जा हूं.
2018 में सानिया मिर्जा ने अपने पहले बच्चे को जन्म दिया था. जिसके बाद लोग उम्मीद कर रहे थे कि वो अब वापसी नहीं कर पाएंगी, खुद सानिया मिर्जा ने भी कई बार कहा कि उन्हें भी लगता था कि अब वापसी नहीं कर पाएंगी. लेकिन सानिया मिर्जा ने 23 किलो वजन कम किया और सबको चौंकाते हुए टेनिस कोर्ट में वापसी की. उन्होंने वापसी के बाद WTA होबार्ट इंटरनेशनल 2020 खिताब जीता. 34 साल की उम्र में बच्चे की पैदाइश के बाद वापसी करना सानिया के लिए ही नहीं उनके फैंस के लिए भी खास था.
2004 में अर्जुन अवॉर्ड
2005 में टाइम मैग्जीन ने 50 हीरोज ऑफ एशिया में नाम शामिल किया
2006 में पद्मश्री अवॉर्ड
2015 में राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड
6 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते
भारत की सर्वोच्च रैंकिंग वाली महिला खिलाड़ी
पूर्व विश्व नंबर 1 मार्टिना हिंगिस को हराया
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)