शूटिंग वर्ल्ड कप में गोल्ड जीतने वाली इलावेनिल की कहानी-10 प्वाइंट
रियो डि जेनरो वर्ल्ड कप में इलावेनिल वालारिवान ने जीता गोल्ड
क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
i
सीनियर वर्ल्ड कप में वालारिवान का ये पहला मेडल है
फोटो:Twitter
✕
advertisement
रियो डि जेनरो शूटिंग वर्ल्ड कप में 10 मीटर एयर राइफल का गोल्ड जीतने वाली 20 साल की इलावेनिल वालारिवान. वालारिवान इस प्रतियोगिता में गोल्ड जीतने वाली तीसरी भारतीय हैं. इसके पहले अपूर्वी चंदेला और अंजली भागवत ये कारनामा कर चुकीं हैं. नेशनल स्पोर्ट्स डे से एक दिन पहले देश को सम्मान दिलाने वाली इलावेनिल वालारिवान ने 13 साल की उम्र से ही शूटिंग कर दी थी.
10 प्वाइंट में इलावेनिल वालारिवान की कहानी
1999 में तमिलनाडु के कुड्डालोर में जन्म, लेकिन कई सालों से गुजरात के अहमदाबाद में ही रह रही हैं.
13 साल की उम्र में शूटिंग सीखनी शुरू की...स्कूल लेवल में भी मेडल जीता.
भारत के दिग्गज शूटर और ओलंपिक मेडलिस्ट गगन नारंग के गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन के तहत की ट्रेनिंग.
पहली बार 2017 की जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, लेकिन 28वें नंबर पर रहीं.
2018 रहा सुनहरा साल. 2018 में पहले सिडनी और जर्मनी के जूल में जूनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड जीते.
जूल में ही मिक्स्ड टीम का गोल्ड भी अपने नाम किया.
2018 में एशियन चैंपियनशिप की जूनियर कैटेगरी में ब्रॉन्ज जीता
2019 में एक बार फिर जूल में जूनियर वर्ल्ड कप का गोल्ड जीता. 2019 में पहली बार सीनियर कैटेगरी में शूटिंग वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया.
नई दिल्ली वर्ल्ड कप में 30वें नंबर पर, बीजिंग वर्ल्ड कप में 17वें नंबर पर और म्यूनिख वर्ल्ड कप में चौथे नंबर पर रही और मेडल से चूक गईं.
वर्ल्ड कप रियो डि जेनरो में आखिरकार अपना पहला वर्ल्ड कप गोल्ड (सीनियर) जीता.