advertisement
अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स (Simone Biles) ने टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) फ्लोर फाइनल से भी अपना नाम वापस ले लिया है. यूएसए जिमनास्टिक्स ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी और कहा कि वो सिमोन के साथ हैं.
बाइल्स ने अपने करियर में पांच बार वल्र्ड फ्लोर एक्सरसाइज का खिताब जीता है. चार बार की ओलंपिक चैंपियन ने अपने करियर में इस इवेंट में कोई ग्लोबल मीट नहीं हारी है. वह 2013, 2014, 2015, 2018 और 2019 में फ्लोर एक्सरसाइज चैंपियन रही हैं.
यूएसए जिमनास्टिक्स ने ट्विटर पर बताया, "सिमोन ने फ्लोर के लिए इवेंट फाइनल से नाम वापस ले लिया है. इस हफ्ते होने वाले बीम को लेकर जल्द फैसला लेंगी. हम आपके पीछे हैं सिमोन."
इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है कि सिमोन की जगह कौन लेगा. इससे पहले सिमोन ने वॉल्ट और अनइवन बार्स से भी नाम वापस ले लिया था.
बाइल्स के फ्लोर एक्सरसाइज से बाहर होने के साथ, टीम ग्रेट ब्रिटेन की जेनिफर गादिरोवा अब फाइनल में पहुंच जाएगी, जिसमें जुड़वां बहन जेसिका पहले ही क्वालीफाई कर चुकी थीं.
छह बार के ओलंपिक पदक विजेता, जिन्होंने रियो 2016 में चार स्वर्ण जीते थे, जिमनास्टिक में 'ट्विस्टीज' से जूझ रही हैं.
27 जुलाई को पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए सिमोन बाइल्स ने अपने स्थिति के बारे में बताया कि उन्हें 'ट्वीस्टीज' का सामना करना पड़ रहा है. ये एक मेंटल हेल्थ कंडीशन है जो विशेष रूप से जिम्नास्ट को प्रभावित करती है. इस स्थिति में जिम्नास्ट हवा में छलांग मारता तो है, लेकिन लैंडिंग के समय दिमाग उसके आदेश को स्वीकार नहीं करता.
एक इंस्टाग्राम स्टोरी में बाइल्स ने लिखा था, "मेरा दिमाग और शरीर बिल्कुल तालमेल में नहीं है."
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)