Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019स्मिथ,वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट ने बनाया था पूरा प्लान, लेहमन थे अनजान

स्मिथ,वॉर्नर और बैंक्रॉफ्ट ने बनाया था पूरा प्लान, लेहमन थे अनजान

डैरेन लेहमन बने रहेंगे ऑस्ट्रेलिया के कोच, विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन को आधिकारिक तौर पर बनाया गया कप्तान

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
स्टीव स्मिथ और डेविट वॉर्नर के क्रिकेट करियर पर लटकी है तलवार
i
स्टीव स्मिथ और डेविट वॉर्नर के क्रिकेट करियर पर लटकी है तलवार
(फोटो: Twitter/Facebook)

advertisement

बॉल टैंपरिंग मामले में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीआईओ ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी है. जिसमें उन्होंने बताया कि इस पूरे मामले में तीन ही खिलाड़ी थे. स्टीव स्मिथ , डेविड वॉर्नर और कैमरून बैंक्रॉफ्ट ने ही गेंद से छेड़छाड़ करने की रणनीति बनाई थी. अब क्रिकेट अॉस्ट्रेलिया ने फैसला किया है कि ये तीनों ही खिलाड़ी तुरंत ऑस्ट्रेलिया लौटेंगे और फिलहाल इस पूरे मामले की जांच चल रही है. इन तीनों खिलाड़ियों की जगह पर ग्लेन मैक्सवेल, जो बर्न्स और मैट रैनशॉ ऑस्ट्रेलिया के साथ जुड़ेंगे.

अगले 24 घंटों में इन खिलाड़ियों के बारे में अपडेट किया जाएगा. इन तीनों ही खिलाड़ियों को कितनी सजा मिलेगी, इस बारे में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कोई जिक्र नहीं किया है.

इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने बयान में कहा कि इस पूरी रणनीति में टीम के कोच डैरेन लेहमन की कोई भूमिका नहीं थी. ऐसे में वो आगे भी ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच बने रहेंगे वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन तो आधिकारिक तौर पर कप्तान चुन लिया गया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

आईपीएल में खेलेंगे स्मिथ-वॉर्नर?

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद स्टीव स्मिथ ने खुद ही राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी छोड़ दी थी. वहीं आईसीसी ने अभी उन पर 1 टेस्ट मैच का बैन लगाया है और मैच फीस का 100 फीसदी जुर्माना लगाने का फैसला लिया है.

हम क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. हमने उन्हें पहले ही लिखित में भेज दिया है और अब उनके लिखित रिप्लाई का इंतजार कर रहे हैं. जैसे ही उनके तरफ से जवाब आएगा, हम फैसला लेंगे. अगर वो स्मिथ को दंडित करेंगे, तो हम भी इस बारे में सोच सकते हैं.
राजीव शुक्ला, आईपीएल चेयरमैन

बता दें, बॉल टेंपरिंग का आरोप लगने के बाद ऑस्ट्रेलिया कप्तान स्टीव स्मिथ और उप-कप्तान डेविड वॉर्नर दोनों ने ही अपना पद छोड़ दिया है.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट के बाद वॉर्नर पर फैसला

बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे ऑस्ट्रेलिया के पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर को आईपीएल 2018 के लिए सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम का कप्तान चुना है. अब टीम को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट का इंतजार है.

सनराइजर्स हैदराबाद के मेंटर वीवीएस लक्ष्मण ने सोमवार को कहा था कि वॉर्नर उनकी टीम में खेलेंगे या नहीं, इस पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट आने के बाद ही फैसला लिया जाएगा.

शुरू होने वाला है IPL 2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें सीजन का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसी दिन टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसके बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के मैच 7 अप्रैल से 27 मई यानी 51 दिन तक नौ जगहों पर खेले जाएंगे.

स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स और सुपर किंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की खबर यह है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- IPL 2018 को दो हफ्ते बाकी,अपनी फेवरेट टीम के प्लेयर्स को जानते हो?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Mar 2018,05:57 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT