ADVERTISEMENTREMOVE AD

IPL में पहली बार ऐसा हो सकता है, जो 11 साल में नहीं हुआ

आईपीएल के 11 सालों के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंडियन प्रीमियर लीग के दसवें सीजन में तीन विदेशी कप्तान थे. इस बार 11वें सीजन में सभी 8 टीमों के कप्तान इंडियन हो सकते हैं. इससे पहले आईपीएल के 11 साल के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ, जब किसी सीजन में आठों टीमों की कमान भारतीयों को सौंपी गई हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईपीएल-11 में राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान को छोड़कर बाकी सभी छह टीम के कप्तान इंडियन हैं. हालांकि राजस्थान रॉयल्स के ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी स्टीव स्मिथ ने बॉल टेंपरिंग मामले में फंसने के बाद कप्तानी छोड़ दी है. उनकी जगह अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपने का ऐलान किया गया है. आईपीएल-10 में स्टीव राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के कप्तान थे.

दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर भी बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे हुए हैं. लेकिन वॉर्नर पर अभी टीम ने कोई फैसला नहीं लिया है. बुधवार को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की रिपोर्ट आने के बाद टीम सनराइजर्स हैदराबाद इस पर फैसला कर सकती है. अगर वॉर्नर को कप्तानी से हटाया जाता है, तो उनकी जगह शिखर धवन को कप्तानी की कमान सौंपी जा सकती है.

7 अप्रैल से शुरू हो रहा है IPL

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के ग्यारहवें सीजन का पहला मुकाबला 7 अप्रैल को है. मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में इसी दिन टूर्नामेंट की ओपनिंग सेरेमनी होगी. इसके बाद मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस और दो बार के चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच खेला जाएगा. आईपीएल के मैच 7 अप्रैल से 27 मई यानी 51 दिन तक नौ जगहों पर खेले जाएंगे.

देखें IPL 2018 Full Schedule

स्पॉट फिक्सिंग के कारण दो साल का प्रतिबंध झेलकर वापसी कर रही राजस्थान रॉयल्स और सुपरकिंग्स टीमों के प्रशंसकों के लिए खुशी की बात ये है कि इन दोनों फ्रेंचाइजी टीमों के मैच एमए चिदंबरम स्टेडियम (चेन्नई) और सवाई मानसिंह स्टेडियम (जयपुर) में खेले जाएंगे. किंग्स इलेवन पंजाब अपने तीन घरेलू मैच इंदौर और चार मैच मोहाली में खेलेगा. आगामी लीग में 12 मैच ऐसे हैं, जो शाम 4 बजे से खेले जाएंगे, जबकि 48 मैच 8 बजे से खेले जाएंगे.

ये भी पढ़ें- IPL से भी वॉर्नर-स्मिथ की विदाई मुमकिन, बस कुछ घंटे इंतजार

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×