Home Sports All sports Sunil Chhetri ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए भारत के 'GOAT' फुटबॉलर बनने की कहानी | Photos
Sunil Chhetri ने किया संन्यास का ऐलान, जानिए भारत के 'GOAT' फुटबॉलर बनने की कहानी | Photos
भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सुनील छेत्री का करियर कैसा रहा और उनके नाम कौन- कौन से बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं?
नसीम अख्तर
अन्य खेल
Published:
i
Sunil Chhetri Retirement: भारतीय फुटबॉल कप्तान का संन्यास का ऐलान, इस दिन खेलेंगे आखिरी मैच
फोटो- Alterd by Quint Hindi
✕
advertisement
भारतीय फुटबॉल इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों में शामिल सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) ने 16 मई को रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. भारतीय फुटबॉल के पोस्टर ब्वाय और नेशनल टीम के कप्तान सुनील छेत्री अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच फीफा वर्ल्ड कप क्वॉलिफिकेशन मैच में 6 जून को कुवैत के खिलाफ खेलते हुए नजर आएंगे.
सुनील छेत्री ने अपनी रिटायरमेंट की घोषणा सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर किया.
आईए तस्वीरों के माध्यम से जानते हैं कि भारत के लिए सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले सुनील छेत्री का करियर कैसा रहा और उनके नाम कौन- कौन से बड़े रिकॉर्ड दर्ज हैं.
सुनील छेत्री दुनिया भर के एक्टिव फुटबॉलरों में गोल करने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. उनसे आगे क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लियोनेल मेसी हैं.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
भारत सहित दुनिया भर के सर्वश्रेष्ठ फुटबॉलरों में शुमार किए जाने वाले सुनील छेत्री का जन्म तीन अगस्त 1984 को तत्कालीन आंध्रप्रदेश के सिकंदराबाद में हुआ था. सुनील छेत्री के पिता केबी छेत्री भारतीय सेना में कार्यरत थे और सेना की टीम के लिए फुटबॉल खेला करते थे, वहीं छेत्री की माता सुशीला नेपाल की राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टीम में खेल चुकी हैं.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
माता- पिता के फुटबॉल से जुड़े होने के कारण, सुनील छेत्री का रूझान बचपन से फुटबॉल की ओर रहा. हालांकि उन्होंने कभी भी प्रोफेशनल फुटबॉलर बनने के बारे में नहीं सोचा था. उनकी बस यही इच्छा रही थी कि वह फुटबॉल के जरिए किसी अच्छी जगह से पढ़ाई करें.
फोटो- Sunil Chhetri/ Insta
सुनील छेत्री जब 16 वर्ष के थे तब उन्होंने दिल्ली के एक कॉलेज में एडमिशन लिया, इसके बाद उन्हें 2001 में कुआलालंपुर में एशियाई स्कूल चैंपियनशिप में खेलने के लिए भारतीय टीम में बुलाया गया.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
इसके बाद सुनील छेत्री की प्रतिभा को देख भारत के सबसे पुराने और सबसे प्रसिद्ध फुटबॉल क्लबों में से एक मोहन बागान ने उन्हें अपने क्लब से शामिल किया. इसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
सुनील छेत्री ने भारतीय सीनियर फुटबॉल टीम में साल 2005 में डेब्यू किया. जहां उन्होंने अपना पहला गोल पाकिस्तान के खिलाफ किया.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
सुनील छेत्री भारत के लिए सबसे ज्यादा 150 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले खिलाड़ी हैं. उन्होंने इस दौरान कुल 98 अंतरराष्ट्रीय गोल दागे हैं. इसके साथ ही वह गोल करने के मामले में दुनिया में चौथे स्थान पर है. वहीं क्लब और अंतरराष्ट्रीय मिलाकर 515 मैचों में कुल 252 गोल किए हैं.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
सुनील छेत्री भारतीय खेलों में सर्वोच्च सम्मान, खेल रत्न पाने वाले देश के पहले फुटबॉलर हैं. इसके अलावा उन्हें 2019 में पद्मश्री और 2011 में अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
सुनाल छेत्री को ऑल इंडिया फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) ने रिकॉर्ड सात बार (2007, 2011, 2013, 2014, 2017, 2019 और 2022) प्लेयर ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया है.
फोटो- Sunil Chhetri/ X
सुनील छेत्री के रिटायरमेंट पर फीफा ने अपने एक्स हैंडल पर रोनाल्डो और मैसी के साथ सुनील छेत्री की एक तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, "रिटायरिंग एज अ लेजेंड."