कार क्रैश के बाद गोल्फर टाइगर वुड्स की हुई सर्जरी

अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स को एक रोड एक्सीडेंट के बाद दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
टाइगर वुड्स के लगी गंभीर चोट
i
टाइगर वुड्स के लगी गंभीर चोट
(फोटो: फेसबुक/टाइगर वुड्स)

advertisement

अमेरिकी गोल्फर टाइगर वुड्स को एक रोड एक्सीडेंट के बाद दोनों पैरों में गंभीर चोटें लगी हैं. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को लॉस एंजेलस के पास हुए एक्सीडेंट में वुड्स की कार सड़क से उछलकर कई बार पलटी. उन्होंने कहा कि वुड्स ''काफी भाग्यशाली हैं'' कि उनकी जान बच गई.

किसी और वाहन या यात्री के इस घटना की चपेट में आने की सूचना नहीं है. यह एक्सीडेंट सड़क के उस हिस्से पर हुआ है, जिसे हाल के सालों में हाई-स्पीड एक्सीडेंट्स के 'हॉटस्पॉट' के तौर पर जाना जाता है.

न्यूज एजेंसी एएफपी के मुताबिक, घटना के बाद मौके पर पहुंचने वाले पहले अधिकारी डिप्टी कार्लोस गोंजालेज ने वुड्स को उनके वाहन में फंसा पाया था, लेकिन वह होश में थे, शांत दिख रहे थे और खुद को पहचानने में सक्षम थे.

वुड्स की हालत को 'स्थिर' बताते हुए लॉस एंजेलस काउंटी फायर चीफ डेरिल ओस्बी ने कहा, ''यह मेरी समझ है कि उनके दोनों पैरों में गंभीर चोटें थीं.''

वुड्स को उनकी एसयूवी के मलबे से बाहर निकालने के बाद एक स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया, जहां उनकी सर्जरी हुई. अब तक के सबसे सफल गोल्फरों में से एक वुड्स ने 15 प्रमुख गोल्फ चैंपियनशिप जीती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT