advertisement
टोक्यो ओलंपिक्स (Tokyo Olympics 2020) में आज भारत की निगाहें अपनी हॉकी टीम पर है. भारतीय पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में है और विश्व चैम्पियन बेल्जियम से मैच है. टीम इंडिया अगर ये मुकाबला जीत जाती तो है वह मेडल पक्का कर लेगी. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:
सुबह 05.50 बजे- एथलेटिक्स में अनु रानी, महिला भाला फेंक ( Javelin throw) क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए का मैच
दोपहर 03:45 बजे- तेजिंदरपाल सिंह तूर, पुरुष गोला फेंक क्वालिफिकेशन ग्रुप-ए का मैच
सुबह 07:00 बजे- पुरुष हॉकी सेमीफाइनल भारत बनाम बेल्जियम के बीच
सुबह 08:30 बजे- Women's Freestyle 62kg (कुश्ती)- सोनम मलिक VS बोलोरतुया खुरेलखू (मंगोलिया)
भारत की पुरुष हॉकी टीम और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मैच खेल रही हैं. 2-2 की बराबरी पर दोनों टीमें हैं. मैच के 19वें मिनट में बेल्जियम ने पेनल्टी कॉर्नर के जरिए गोल कर बराबरी कर ली है. दोनों ही टोंमी को बीच कांटे की टक्कर चल रही है. बेल्जियम को 1:04 मिनट के खेल के बाद पेनल्टी कॉर्नर मिला था, जिसकी मदद से बेल्जियम ने पहला गोल दागा था. भारत की ओर से पहला गोल हरमनप्रीत सिंह और दूसरा मनदीप सिंह ने किया है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मुकाबले को देख रहे हैं. उन्होंने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी.
भारत और बेल्जियम के बीच सेमीफाइनल मैच जारी है. तीसरा क्वार्टर चल रहा है. फिलहाल दोनों ही टीमें -2 की बराबरी पर हैं. 38वें मिनट में टीम इंडिया को पेनल्टी कॉर्नर मिला, बेल्जियम ने वीडियो रेफरल लिया था, लेकिन वो खो दिया. वहीं पेनाल्टी कॉर्नर में हरमनप्रीत गोल नहीं कर पाए.
तीसरा क्वार्टर खत्म हो चुका है. कांटे की टक्कट जारी है. अब सिर्फ आखिरी 15 मिनट बचे हैं. तीसरे क्वार्टर में दोनों में से कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम के पास 41 साल बाद मेडल जीतने का मौका है. भारत अगर ये मैच जीत जाता है तो उसका मेडल पक्का हो जाएगा. आखिरी बार 1980 के मॉस्को ओलंपिक में टीम इंडिया ने गोल्ड मेडल जीता था. तब भारतीय टीम ने फाइनल में स्पेन को 4-3 से हराया था.
बेल्जियम ने चौथे क्वार्टर में 49वें मिनट में गोल किया है. बेल्जियम को लगातार तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले. जिसके बाद Alexander Hendrickx ने गोल किया. बेल्जियम ने 3-2 की बढ़त बना ली है. मैच में 10 मिनट का खेल अभी बाकी है.
बेल्जियम ने चौथे क्वार्टर में दूसरा गोल दाग दिया है. इस गोल की मदद से बेल्जियम ने 4-2 की बढ़त बना ली है.
बेल्जियम की टीम ने आखिरी मिनट में गोल दाग कर मुकाबले में 5-2 की बढ़त बना ली है.
भारतीय पुरुष हॉकी टीम को सेमीफाइनल मुकाबले में बेल्जियम के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बेल्जियम ने 5-2 से ये मुकाबला जीत लिया है. टीम इंडिया के पास अब भी मेडल जीतने का मौका है. वह अब ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.
भारत को रेसलिंग में निराशा का सामना करना पड़ा है. सोनम मलिक फ्रीस्टाइल (62 किग्रा वर्ग) का मुकाबला हार गई हैं. उन्हें मंगोलिया की बोलोरतुया खुरेलखू ने हराया है. बोलोरतुया को 2 Techanical point मिले, जिससे उन्हें जीतने में मदद मिली. सोनम ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय पहलवान हैं.
तजिंदरपाल सिंह तूर अपने पहले थ्रो में शॉटपुट को 19.99 मी फेक सके जबकि उनका दूसरा और तीसरा थ्रो फाउल रहा.इस तरह वो मैडल राउंड के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहे .
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)