Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल, सौरव ने किया निराश

Tokyo Olympics 2020: मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल, सौरव ने किया निराश

Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.

क्विंट हिंदी
अन्य खेल
Updated:
<div class="paragraphs"><p>सौरभ चौधरी</p></div>
i

सौरभ चौधरी

(फोटो: PTI)

advertisement

कोरोना महामारी और रंगारंग कार्यक्रम के बीच खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले ओलंपिक का आगाज टोक्यो में हो गया है. कोरोना के कारण एक साल स्थगित होने के बाद आखिरकार तमाम संशय के बीच दर्शकों के बिना टोक्यो ओलंपिक स्टेडियम में 23 जुलाई को उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ. टोक्यो ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां:

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सात्विक और चिराग बैडमिंटन मेंस डबल्स ग्रुप के दूसरे दौर में

भारत के सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी बैडमिंटन के युगल वर्ग (मेंस डबल्स ग्रुप) के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं. सात्विक और चिराग ने अपने पहले दौर के मुकाबले में ताइवान के ची लिन वान और यांग ली को हराया.

सात्विक और चिराग ने 69 मिनट तक चले इस मुकाबले को 21-16, 16-21, 27-25 से जीता.

सात्विक साईराज रैंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी

(फोटो: PTI)

मनिका बत्रा ने TT महिला सिंगल राउंड 1 में ब्रिटेन को हराया 

भारत की स्टार महिला टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा सिंगल राउंड के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं. मनिका ने 24 जुलाई को खेले गए पहले दौर के मुकाबले में ब्रिटेन की तिन-तिन हो दो 4-0 से हराया.

मनिका ने 11-7, 11-10, 11-10, 11-9 से जीत हासिल की. यह मैच 30 मिनट चला.

मनिका बत्रा

(फोटो: PTI)

मनिका ने मिश्रित इवेंट में हार की निराशा से उबरते हुए यह जीत हासिल की है.

निशानेबाजी में सौरव ने किया निराश, फाइनल में सातवें स्थान पर रहे

भारत को सौरव चौधरी ने क्वालीफाईंग में अव्वल रहते हुए 10 मीटर एयर पिस्टल मुकाबले के फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन वहां वह निराशाजनक तौर पर सातवें स्थान पर रहे. सौरव ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया था. सबसे ज्यादा 28 बार उन्होंने बुल्स आई को हिट किया, लेकिन फाइनल में वह अपने इस प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके,

इस खेल का गोल्ड मेडल जावेद फौरोघी ने जीता, जबकि सिल्वर मेडल सर्बिया के दामिर मिकेच ने जीता. चीन के वेई पेंग ने ब्रॉन्ज मेडल जीता.

निशानेबाज सौरभ चौधरी सातवें स्थान पर रहे

(फोटो: PTI)

भारत का खाता खुला, मीराबाई चानू ने जीता सिल्वर मेडल

वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीतकर टोक्यो ओलंपिक्स में भारत का खाता खोला. चानू की जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "टोक्यो ओलंपिक्स की इससे बेहतर शुरुआत के लिए नहीं कह सकता था. भारत उनके प्रदर्शन से उत्साहित है. उनकी जीत हर भारतीय को प्रेरित करती है."

मीराबाई चानू ने 49 किलोग्राम कैटेगरी में सिल्वर मेडल जीता

(फोटो: PTI)

तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट: क्वार्टर फाइनल में हारे दीपिका-प्रवीण

तीरंदाजी मिक्सड टीम इवेंट के क्वार्टर फाइनल में भारत की दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव को दक्षिण कोरिया के An San और Kim Je Deok से 2-6 से हार का सामना करना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

10m एयर पिस्टल में फाइनल में पहुंचे 19 साल के सौरभ चौधरी

भारत के सौरभ चौधरी 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं, लेकिन अभिषेक वर्मा ने निराश किया है. सौरभ ने क्वालीफिकेशन में 586 स्कोर के साथ पहला स्थान हासिल किया.

ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल चीनी निशानेबाज यांग कियान के नाम

युवा चीनी निशानेबाज यांग कियान ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में विजयी होकर टोक्यो ओलंपिक खेलों का पहला स्वर्ण पदक जीता. भारत की शीर्ष निशानेबाजों अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वलारिवन इश इवेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना सकीं.

(फोटो: PTI)

लेफ्ट से: रूस की Anastasiia Galashina, चीन की Yang Qian और स्विट्जरलैंड की Nina Christen

पुरुष हॉकी में भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हराया

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने टोक्यो ओलंपिक की हॉकी प्रतियोगिता के पूल-ए के अपने पहले मैच में न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया. भारत के लिए हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए, जबकि रुपिंदरपाल सिंह ने एक गोल किया. रुपिंदर ने जहां 10वें मिनट में गोल किया वहीं हरमनप्रीत ने 26वें और 33वें मिनट में गोल कर भारत को जीत की ओर अग्रसर किया.

10 मी. एयर राइफल इवेंट फाइनल में नहीं पहुंच सकीं अपूर्वी, इलावेनिल

भारत की अपूर्वी चंदेला और इलावेनिल वालारिवान शनिवार को 10 मीटर एयर राइफल इवेंट के फाइनल में जगह नहीं बना सकीं. क्वालीफिकेशन में 626.5 अंकों के साथ 16वें स्थान पर रहीं जबकि अपूर्वी को 621.9 अंकों के साथ 50 खिलाड़ियों के बीच निराशानजक 34वां स्थान मिला. नॉर्वे की जीनेट हेग ने 632.9 के क्वालीफिकेशन ओलंपिक रिकार्ड के साथ पहला स्थान प्राप्त किया.

दीपिका-प्रवीण की जोड़ी ने तीरंदाजी क्वार्टरफाइनल में बनाई जगह

दीपिका कुमारी और प्रवीण जाधव की भारतीय तीरंदाजी मिश्रित टीम ने लिन चिया-एन और तांग चिह-चुन की चीनी ताइपे की जोड़ी को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. भारतीय जोड़ी ने मैच में 3-1 से पिछड़ने के बाद अपने विरोधियों को 5-3 से हराकर क्वार्टर में दक्षिण कोरिया के साथ भिड़ने का मौका तय किया.

Published: 24 Jul 2021,10:30 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT