Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tokyo Olympics 2020: विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में, मैग्डालेना को 7-1 से हराया

Tokyo Olympics 2020: विनेश फोगाट क्वार्टर फाइनल में, मैग्डालेना को 7-1 से हराया

Tokyo Olympics 2020: भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक अब कांस्य पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं.

क्‍व‍िंट हिंदी
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>टोक्यो ओलंपिक: विनेश फोगट</p></div>
i

टोक्यो ओलंपिक: विनेश फोगट

@Phogat_Vinesh

advertisement

भारत की दिग्गज महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) आसान जीत के साथ गुरुवार को महिलाओं की फ्रीस्टाइल कुश्ती के 53 किग्रा भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं. माकुहारी मेसे हॉल एक के मैट-बी पर हुए राउंड ऑफ-8 मुकाबले में विनेश ने स्वीडन की सोफिया मैगडालेना मैटसन को 7-1 से हराया.

विनेश को आज ही अपना क्वार्टर फाइनल मैच भी खेलना है, भारत रियो में पहले ही पुरुष कुश्ती में एक रजत पक्का कर चुका है. रवि दहिया फाइनल में पहुंच चुके हैं. महिला वर्ग में हालांकि अंशु गुरुवार को ही अपना रेपेचेज-1 मुकाबला हार गईं. इस तरह उनके हाथ से कांस्य जीतने का मौका निकल गया.

हरियाणा के बलाली में पहलवान विनेश फोगट की मां प्रेमलता कहती हैं कि, "उसे यह मैच जीतते हुए देखकर बहुत अच्छा लग रहा है वह अच्छा खेली. मैं खुश हूं."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अंशु मलिक अब कांस्य पदक की दौड़ से बाहर

भारत की महिला पहलवान अंशु मलिक अब कांस्य पदक की दौड़ से बाहर हो गई हैं. 57 किलोग्राम वर्ग के रेपेचेज राउंड-1 में गुरुवार को अंशु को रूस की वेलेरिया कोब्लोवा से 1-5 से हार मिली. अंशु के पास अपने दोनों रेपेचेज मैच जीतकर कांस्य जीतने का मौका था.

प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अंशु, इरीना कुराचकिना से हार गई थीं. इरीना अब फाइनल में पहुंच गईं और इसीलिए अंशु को रेपेचेज खेलने का मौका मिला था. ओलंपिक में कुश्ती प्रतियोगिता के नियमों के अनुसार, अंतिम फाइनलिस्ट के खिलाफ हारने वालों को कांस्य पदक के लिए हारने वाले सेमीफाइनलिस्ट के खिलाफ आपस में लड़ने का मौका मिलता है.

प्री-क्वार्टर फाइनल में बेलारूसी इरीना ने अंशु को हराया, जबकि क्वार्टर फाइनल में उन्होंने रूसी ओलंपिक समिति (आरओसी) की वेलेरिया कोब्लोवा को हराया. इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में बुल्गारिया की एवेलिना निकोलोवा को हराया.

फाइनल में उनके प्रवेश से अंशु और वेलेरिया दोनों को कांस्य पदक के लिए सेमीफाइनलिस्ट एवेलिना को हराने का मौका मिला था लेकिन अंशु, वेलेरिया के खिलाफ अपना पहला ही मैच 1-5 से हार गईं. अब एवेलिना और वेलेरिया कांस्य की दौड़ में आ गई हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT