advertisement
टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का 13वां दिन भारत के लिए मिला-जुला रहा. जहां पहलवान रवि कुमार दहिया कुश्ती के फाइनल मुकाबले में पहुंचे, तो वहीं वीमेंस हॉकी टीम इतिहास बनाने से चूक गई. भारत वीमेंस हॉकी के सेमीफाइन मुकाबले में अर्जेंटीना से 2-1 से हार गया. कुश्ती में दीपक पूनिया जहां फाइनल में जगह नहीं बना पाए, तो वहीं लवलीना बोरगोहेन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.
सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को अर्जेंटीना के हाथों 2-1 से हार का सामना पड़ा. इसी के साथ भारत का गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबले में पहुंचने का सपना टूट गया. भारतीय टीम ने इस मुकाबले की बेहतर शुरूआत की और गुरजीत कौर ने पहले क्वार्टर के दूसरे मिनट में ही गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई.
हालांकि, दूसरे क्वार्टर में अर्जेटीना ने वापसी की और कप्तान मारिया नोएल बारिओनुएवो ने गोल कर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया. दूसरे क्वार्टर में स्कोर बराबर रहने के बाद तीसरे क्वार्टर में फिर मारिया ने गोल कर टीम को 2-1 की बढ़त दिला दी.
महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन को 69 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में बुधवार को तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली के हाथों 0-5 से हार का सामना कर, ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा है. सभी जजों ने सर्वसम्मति से फैसला लिया और इसके साथ ही असम की मुक्केबाज लवलीना का फाइनल में जाने का सपना चकनाचूर हो गया. लवलीना से पहले वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने सिल्वर और बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने महिला एकल वर्ग में भारत को टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया है.
भारत के स्टार जैवलीन थ्रो एथलीट नीरज चोपड़ा ने क्वालीफिकेशन राउंड में 86.65 मीटर के थ्रो के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई कर भारत की पदक की उम्मीदें बढ़ा दी हैं. जूनियर विश्व चैंपियन, 23 वर्षीय नीरज ने ओलंपिक स्टेडियम में, ग्रुप ए क्वालीफिकेशन राउंड के अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका और उन्होंने इसके साथ ही 83.50 मीटर के ऑटोमेटिक क्वालीफाइंग नंबर को हासिल किया और फाइनल में पदक के प्रबल दावेदार के रूप में उभरे. नीरज क्वालीफिकेशन राउंड के ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे.
भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया ने कुश्ती के पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में कजाखस्तान के नूरइस्लाम सनायेव को हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही भारत के लिए एक और पदक पक्का कर लिया है. रवि ने सेमीफाइनल मुकाबले में नूरइस्लाम को विक्ट्री बाई फॉल के माध्यम से 7-9 से हराया. रवि ने इसके साथ ही टोक्यो ओलंपिक में देश का चौथा पदक पक्का कर लिया है. फाइनल में पहुंचने पर उन्हें अब कम से कम सिल्वर मेडल मिलेगा.
पहलवान दीपक पुनिया (86 किग्रा) को सेमीफाइनल में अमेरिका के डेविड मोरिस टेलर के हाथों हार झेलनी पड़ी है. दीपक को सेमीफाइनल मुकाबले में डेविड ने एकतरफा अंदाज में हराया, डेविड ने मैट पर उतरते ही दीपक पर हमला बोला, जिसका भारतीय पहलवान कोई तोड़ नहीं निकाल सके और उन्हें 0-10 से हार का सामना करना पड़ा. दीपक सेमीफाइनल में भले ही हार गए, लेकिन उनके पास ब्रॉन्ज मेडल जीतने का मौका रहेगा.
महिला पहलवान अंशु मलिक (57 किग्रा) को ओपनिंग राउंड में हार मिली है. अंशु को अपने पहले मुकाबले में दो बार की विश्व चैंपियनशिप की ब्रॉन्ज मेडल विजेता बेलारूस की इरिना कुराचकीना के हाथों 2-8 से हार का सामना करना पड़ा. हालांकि, अगर इरिना फाइनल पहुंचने में सफल रही, तो अंशु के पास रीपेज रूट के जरिए दोबारा प्रवेश करने का मौका रहेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)