advertisement
एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में कजाकिस्तान की लौरा गनिक्यजी के खिलाफ 10-0 के स्कोर ने विनेश फोगाट को फाइनल में पहुंचा दिया जिससे भारत और उन्हें पेरिस के लिए ओलंपिक कोटा मिल गया. विनेश फोगाट ने तीसरी बार ओलंपिक का टिकट कटाया (Vinesh Phogat bag quota for Paris Olympics) है. यह ऐसा कमबैक है, जिसकी भविष्यवाणी करने से पहले शायद खुद विनेश भी झिझकतीं.
18 जनवरी 2023 यानी ठीक 458 दिन पहले विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, बजरंग पुनिया और अन्य पहलवानों का एक समूह जंतर-मंतर पर धरने पर बैठा था. उनका विरोध भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के तत्कालीन अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह और अन्य पदाधिकारियों के एक समूह के खिलाफ था. बृज भूषण पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगा और पहलवान न्याय की मांग कर रहे थे.
अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति और यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग ने पुलिस की कार्रवाई की तुरंत निंदा की और इसे 'बहुत परेशान करने वाला' बताया.
विनेश ने घुटने की सर्जरी के बाद और एक साल से अधिक समय तक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता से बाहर रहने के बाद वापसी की है. उन्होंने दिखाया कि कैसे नकारात्मक शोर को बंद किया जाता है और पूरी तरह से वापसी पर ध्यान केंद्रित किया जाता है. यदि विनेश पेरिस तक जाती है और उम्मीदों के मुताबिक पोडियम फिनिश करती हैं, तो यह उनके 'रिडेम्पशन' की पुष्टि होगी.
आपने किसी हेवीवेट बॉक्सर को देखा होगा जो रिंग में कई बार गिरता है लेकिन फिर भी अंतिम राउंड के अंतिम सेकंड में सबको आश्चर्य में डालते हुए KO (नॉकआउट) जीत के लिए शानदार पंच करता है. विनेश का ओलिंपिक कोटा जीतना एक ऐसा ही सुखद एहसास है.
द न्यू यॉर्कर के संगीत समीक्षक एलेक्स रॉस का शोर/ नॉइज पर एक निबंध है. इसमें वह बताते हैं, "कभी-कभी हम इसे स्वीकार करते हैं, कभी-कभी हम इससे नफरत करते हैं - और सब कुछ इस पर निर्भर करता है कि शोर पैदा कौन कर रहा है."
जंतर-मंतर पर विनेश और अन्य पहलवानों के लिए शोर नकारात्मकता का था. रॉस लिखते हैं- “अवांछित आवाज मूल परिभाषा है. उसमे आक्रामक होने का काम निहित है: कोई आपके स्पेस में शोर फैलाने, उसे प्रोजेक्ट करके लिए अपनी शक्ति का प्रयोग कर रहा है."
यौन उत्पीड़न की आवाज महिला पहलवान उठा रही थीं. विनेश और अन्य पहलवानों ने जो संघर्ष किया वह वर्चस्व का, पुरुषों द्वारा शक्ति और श्रेष्ठता का प्रयोग करने का शोर था.
जब वे जंतर-मंतर पर दूसरी बार धरने के लिए वापस आए तो उनके इरादों पर संदेह जताया जा रहा था. उस वक्त विनेश ने कहा था:
बृजभूषण पर सीधे बोलते हुए उन्होंने कहा था, ''जो व्यक्ति खुद अच्छा नहीं है, वह अच्छे लोगों को कैसे बैठाएगा?''
विनेश और अन्य पहलवानों सरकार के सामने खड़े हुए और अन्य खिलाड़ियों से आगे आने और उनकी लड़ाई का समर्थन करने की अपील की. यह एक ऐसी सरकार थी जो चुप रही. एक कदम आगे जाकर सरकार ने अपना मुंह मोड़ लिया और अपनों (बृज भूषण, मौजूदा सांसद) की रक्षा की.
किर्गिस्तान के बिश्केक में एशियाई ओलंपिक क्वालीफायर में, विनेश ने फाइनल में पहुंचने में एक भी प्वाइंट नहीं गंवाया. यह विनेश का समय है. अजेय. दृढ़.
वह अब स्वतंत्र महसूस करेंगी. वह सारा शोर, जंतर-मंतर, ट्रोल और बाकी सब, अब दूर हो रहा होगा. विनेश पेरिस का इंतजार करेंगी - हौसला बढ़ाने वाला वह शोर जिसे वह आसानी से अपना लेगी, चाहे कैंपेन किसी भी दिशा में जाए. एक एथलीट अपने मैदान में वापस होगी, शिकार पर, मेडल की चमक की तलाश में, पोडियम पर गौरव के साथ खड़ी होने की आस में.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)