advertisement
आखिरकार विराट कोहली (Virat Kohli) को टी20 की कप्तानी छोड़नी ही पड़ी. 48 घंटे पहले तक बीसीसीआई के कुछ अधिकारी लगातार मीडिया रिपोर्ट्स का खंडन करते रहे कि ऐसी कोई बात नहीं कि कोहली को कप्तानी से हटाने की बात चल रही है या फिर वो छोड़ने का मन बनाने रहें हैं.
लेकिन, भारतीय क्रिकेट की अंदरुनी गतिविधियों से जो भी परिचित है, उसे मालूम था कि ये तो होना ही था. अब चूंकि, कोहली ने खुद आधिकारिक तौर पर इसका ऐलान किया है (आम-तौर पर इतने बड़े फैसले की घोषणा या तो बीसीसीआईकी प्रेस कांफ्रेस या फिर प्रेस रिलिज जरिये होती है) तो इससे भी साफ है कि पर्दे के पीछे कप्तान, बोर्ड के आला अधिकारियों के बीच गंभीर बात-चीत का दौर चल रहा था.
बोर्ड ने पहली चाल चली थी जब महेंद्र सिंह धोनी को उन्होंने मेंटर बनाकर मैनेजमेंट में दाखिल करा दिया. कोहली के संबध धोनी से बेहतरीन है लेकिन उन्हें एहसास हो चला है कि पहली बार 7 साल में उनके वर्चस्व को मैदान और मैदान के बाहर चुनौती मिल रही है. कोहली ने बोर्ड की इस चाल का जवाब एक अखबार में सूत्रों के हवाले से ये कहवाया कि वो सफेद गेंद की कप्तानी टी20 वर्ल्ड कप के बाद छोड़ देंगे.
यहां तक तो मामला बराबरी का चल रहा था लेकिन बीसीसीआई के युवा सचिव जय शाह ने यह बयान दिया कि टी20 वर्ल्ड के बाद देखा जायेगा कि टीम और कप्तान का खेल कैसा है और फिर विचार किया जायेगा कि आगे की राह क्या होगी. कोहली बेहद परिपक्व खिलाड़ी और कप्तान हैं और ये अब समझ चुके हैं कि अब मामला कुछ और रूप भी ले सकता है. जिसका अंदाजा शायद उन्हें नहीं हो. ऐसे में कोहली ने अपनी चाल बदली और आधिकारिक बयान में कहा कि वो टी20 की कप्तानी तो छोड़ देंगे लेकिन वन-डे और टेस्ट में कप्तानी करते रहेंगे.
यानि रोहित शर्मा के हाथ में क्या होगा- पूरे साल 5-10 टी20 की कप्तानी! ऐसा करने से ना तो कप्तानी की जिम्मेदारी का बंटवारा हो पायेगा और ना ही भविष्य के लिए कोई नया कप्तान तैयार हो पायेगा. अगर सिर्फ टी20 के लिए ही कप्तान का चयन करना है तो फिर रोहित क्यों किसी युवा जैसे कि के एल राहुल या फिर ऋषभ पंत के नाम पर विचार किया जाए. जाहिर सी बात है कि बोर्ड इस विकल्प पर नहीं सोचेगा.
जय शाह ने बोर्ड के आधिकारिक बयान में साफ साफ कहा कि विराट आगे भी एक खिलाड़ी और ‘सीनियर सदस्य ‘ की तरह भारतीय क्रिकेट के बेहतर भविष्य को तैयार करने में अपना योगदान देते रहेंगे. दिलचस्प बात है कि शाह ने ‘टेस्ट और वन-डे कप्तान’ की बात ना करके सीनियर सदस्य शब्द का इसतेमाल किया.
क्रिकेट के बोर्ड पर शह और मात वाली चाल के बीच में कोहली ने इतना तो तय कर लिया है कि वो टी20 फॉर्मेट से अपनी विदाई सम्मानजनक तरीके से करवाने में कामयाब हो पायेंगे. अगर वो ट्रॉफी जीतते हैं तो एक सुनहरे अध्याय का शानदार अंत और अगर वो फिर से चूकतें है तो शालीन अंदाज में छोड़ने का मौका वो ले ही चुके हैं. यानि दोनों सूरत में कोहली की जीत है.
लेकिन, कोहली की जीत बस यहीं तक है. आगे की राह में जीत का हिस्सा रोहित और बोर्ड के हाथ में होगा. कोहली ने अपने बयान में रोहित का जिक्र किया जो वन-डे और टी20 के उप-कप्तान है लेकिन उन्होंने अंजिक्य रहाणे की चर्चा सीनियर मैनेजमेंट के खिलाड़ी के तौर पर नहीं की. क्योंकि कोहली की कप्तानी और उनके दबदबे को चुनौती रहाणे नहीं सिर्फ और सिर्फ अब रोहित ही दे सकतें हैं.
कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले वक्त में भारतीय कप्तानी को लेकर म्यूजिकल चेयर का खेल शायद फिर से शुरु होता दिखे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)