भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अगले महीने होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T-20 world Cup) के बाद टी-20 की कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया है. लेकिन ऐसा नहीं है कि इस फैसले को लेकर किसी को भी कानोकान खबर नहीं थी, बल्कि इसे लेकर टी-20 वर्ल्ड कप टीम के सिलेक्शन के बाद से ही अटकलें शुरू हो चुकी थीं.
T-20 वर्ल्ड कप की टीम चुने जाने के बाद से ही माना जा रहा था कि विराट जल्द ही कप्तानी छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं, इसे लेकर मीडिया रिपोर्ट्स भी सामने आईं, लेकिन इन्हें खारिज करते हुए बीसीसीआई ने बचाव किया और कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होने जा रहा है.
दरअसल टीम इंडिया के सिलेक्टर्स ने T-20 वर्ल्ड कप के लिए जो टीम चुनी थी उसमें कई फैसले विराट कोहली की मर्जी के खिलाफ थे. माना जा रहा है कि तभी से विराट नाराज थे और उन पर टी-20 की कप्तानी छोड़ने का दबाव बन गया था.
अश्विन की टी-20 टीम में वापसी
सिलेक्टर्स ने टी-20 वर्ल्ड कप के जरिये अश्विन को लगभग 4 साल बाद व्हाइट बॉल क्रिकेट में वापसी का मौका दिया. लेकिन ये बात विराट कोहली को खासतौर पर चुभी होगी. क्योंकि कुछ समय पहले अश्विन पर पूछे गए सवाल के जवाब में विराट कोहली ने कहा था कि अब वो टी-20 टीम में अश्विन की वापसी काफी मुश्किल देखते हैं. ऐसे में साफ है कि अश्विन का टीम में आना विराट का नहीं बल्कि सिलेक्टर का फैसला था.
इससे पहले इंग्लैंड दौरे पर लगातार चार टेस्ट मैचों में अश्विन को टीम में शामिल न करने को लेकर विराट की खूब किरकिरी हुई थी. फैंस सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे थे कि विराट अश्विन से किस बात का बदला ले रहे हैं ?
अब जाहिर है कि बीसीसीआई और सिलेक्टर्स ने अश्विन को वर्ल्ड कप की टीम में रखकर यह जता दिया था कि हर फैसले में विराट कोहली की मर्जी नहीं चलेगी.
चहल का बाहर होना विराट के खिलाफ एक और फैसला
भारत के लिए बीते 2 सालों से नंबर वन स्पिनर और वर्ल्ड क्रिकेट में राशिद खान के बाद दूसरे बेहतरीन लेग स्पिनर यजुवेंद्र चहल T-20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल नहीं हैं. अब सिलेक्टर्स के इस फैसले के बाद विराट कोहली को दूसरा बड़ा झटका लगा. क्योंकि विराट चहल को पसंद करते हैं और वो अपने स्क्वॉड में उन्हें देखना चाहते थे.
आईपीएल में दोनों आरसीबी के लिए खेलते हैं और चहल स्पिन में विराट की पहली पसंद माने जाते हैं. ऐसे में माना गया कि विराट नहीं चाहते थे कि चहल की जगह अश्विन वर्ल्ड कप की टीम में शामिल हों.
रोहित शर्मा के बेहतर प्रदर्शन का दबाव?
अब कोहली के कप्तानी छोड़ने के पीछे एक बड़ी वजह रोहित शर्मा का शानदार प्रदर्शन भी माना जा रहा है. क्योंकि विराट कोहली पिछले लंबे समय से कोई बड़ा स्कोर नहीं बना पाए हैं और उनके शतक का सूखा खत्म होने का नाम नहीं ले रहा, ऐसे में रोहित शर्मा के T-20 में बेहतर प्रदर्शन ने उन पर कप्तानी छोड़ने का दबाव बना दिया.
रोहित शर्मा की कप्तानी में मुंबई इंडियंस अब तक 5 बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है, जबकि विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी अभी भी अपनी पहली आईपीएल ट्रॉफी के इंतजार में है.
T20 वर्ल्ड कप के लिए सिलेक्टर्स ने जो टीम चुनी है, उसमें भी मुंबई इंडियंस के 6 खिलाड़ी शामिल हैं, जिसे देखकर ऐसा लगता है की सिलेक्टर्स ने रोहित शर्मा की पसंद का ज्यादा खयाल रखा है.
स्पष्ट है कि विराट कोहली इससे भी दबाव में होंगे, विराट अब तक एक बार भी ग्लोबल ट्रॉफी नहीं जीत पाए हैं, इसे लेकर अक्सर उनकी आलोचना होती है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)