Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वेंकटेश अय्यर कौन हैं? भारत के नए क्रिकेट सितारे जिन्होंने CA छोड़ बैट पकड़ा

वेंकटेश अय्यर कौन हैं? भारत के नए क्रिकेट सितारे जिन्होंने CA छोड़ बैट पकड़ा

अय्यर ने अपना आईपीएल डेब्यु बेंगलुरु के खिलाफ मैच में किया था जिसमें 41 रन की पारी खेलकर अपने टैलेंट की झलक दी थी.

धनंजय कुमार
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>केकेआर के खिलाड़ी&nbsp;वेंकटेश अय्यर</p></div>
i

केकेआर के खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर

आईपीएल 

advertisement

आईपीएल 21 (IPL-21) के 34वें मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ कोलकाता नाइट राइडर्स (MI vs KKR) की जीत में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले वेंकटेश अय्यर (Vekatesh Iyer) की हर तरफ चर्चा हो रही है.

वेंकटेश अय्यर ने मुंबई इंडियंस की शानदार गेंदबाजी के सामने सिर्फ 30 गेंदों में 53 रन की ताबड़तोड़ पारी खेलकर बता दिया कि वो भारतीय क्रिकेट में आने वाले समय के कुछ चर्चित नामों में से एक हो सकते हैं.

अय्यर ने अपना आईपीएल डेब्यू बेंगलुरु के खिलाफ मैच में किया था जिसमें उन्होंने 27 गेंदों पर 41 रन की पारी खेलकर अपने टैलेंट की झलक दी थी.

मुम्बई के खिलाफ ट्रेंट बोल्ट और एडम मिले जैसे खतरनाक गेंदबाजों की पहली ही गेंद पर अय्यर ने छक्का लगाया और जसप्रीत बुमराह की पहली गेंद पर चौका.

कौन हैं वेंकटेश अय्य्यर ?

वेंकटेश का जन्म 1994 में क्रिसमस के दिन इंदौर में हुआ था. उन्होंने फाइनेंस में एमबीए किया है और एक चार्टर्ड अकाउंटेंट रह चुके हैं. उन्होने ईएसपीएन क्रिक इन्फो से एक इंटरव्यू में बताया,

छत्तीसगढ़ के खिलाफ हमें दो तीन दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलने थे. पहले मैच में मैं जल्दी आउट हो गया लेकिन दूसरा मैच जब शुरू हुआ तो उसी दिन मेरा MBA का एग्जाम था. एग्जाम देने मैं कॉलेज गया और ठीक से पेपर लिखे बिना मैं जल्दी ही लौट आया. रास्ते में मैंने कई ट्रैफिक सिग्नल तोड़े और जब मैदान पर पहुंचा तो टीम का स्कोर 60 रन पर 6 विकेट था. इसके बाद मैंने इस मैच में 132 रनों की पारी खेली और उसी दिन फिर इंटरनल के लिए कॉलेज जाना पड़ा. इसी मैच के बाद तुरंत रणजी मैच में मेरा डेब्यू हो गया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

अय्यर ने 19 साल की उम्र में मध्य प्रदेश के लिए 2015 में अपना डेब्यू किया था. क्योंकि अय्यर क्रिकेट और अकाउंटेंट के बीच अपने करियर के चुनाव को लेकर दुविधा में थे इसलिए उनका क्रिकेट काफी तेजी से आगे नहीं बढ़ रहा था. 2015 में डेब्यू के बाद उन्होंने कुल 39 T-20 और 24 लिस्ट ए गेम खेले और 10 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं.

वेंकटेश अय्यर बैटिंग ऑलराउंडर हैं जो टॉप ऑर्डर में तो बल्लेबाजी कर ही सकते हैं साथ ही मिडल पेस गेंदबाजी भी कर सकते हैं.

कैसा रहा है करियर ?

अय्यर ने 2015 में अपने डेव्यू में ही मध्य प्रदेश को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी जिसमें उन्होंने रेलवे के महेश रावत का विकेट झटका था.

विजय हजारे ट्रॉफी की 5 पारियों में उन्होंने 273 रन बनाए है. इस दौरान उनका औसत 54 का रहा है. इसी टूर्नामेंट के आखिरी मैच में उन्होंने 117 गेंदों पर 109 रनों की शतकीय पारी खेली थी.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी पिछली पांच पारियों में उनका 75.66 का शानदार औसत और स्ट्राइक रेट 149 का है. इसी प्रदर्शन के चलते केकेआर का ध्यान उनकी तरफ गया और उन्हें मुम्बई में ट्रायल के लिए बुलाया गया.

उनके पिछले प्रदर्शनों से लगता है कि वो टी 20 के लिए एकदम तैयार हैं. अय्यर का टी-20 औसत लगभग 40 है और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 88 है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT