advertisement
Women's U19 T20 World Cup Final, India vs England Highlights: भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर महिला अंडर-19 टी-20 विश्व कप का फाइनल मुकाबला जीत लिया है. इस खिताबी मुकाबले में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को केवल 68 रन पर ऑलआउट कर दिया था. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने 3 विकेट खोकर जीत हासिल कर ली.
सीनियर टीम के साथ दो वर्ल्डकप और एक कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल की हिस्सा रहीं, शेफाली वर्मा भारत की स्टार बल्लेबाजी शेफाली वर्मा रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल में भारत का नेतृत्व करते हुए इतिहास रच दिया है. शेफाली वर्मा की अगुवाई वाली टीम ने टूर्नामेंट में सिर्फ एक गेम गंवाया है और ग्रुप 1 की अंक तालिका में शीर्ष पर रही थी.
अंडर19 महिला टी20 वर्ल्डकप के खिताबी मुकाबले ने टीम इंडिया की कप्तान शेफाली वर्मा ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया है.
भारत महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): शैफाली वर्मा (कप्तान), श्वेता सहरावत, सौम्या तिवारी, गोंगड़ी त्रिशा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), हर्षिता बसु, तीतास साधु, मन्नत कश्यप, अर्चना देवी, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव
इंग्लैंड महिला अंडर-19 (प्लेइंग इलेवन): ग्रेस स्क्रिवेंस (सी), लिबर्टी हीप, नियाम फियोना हॉलैंड, सेरेन स्मेल (डब्ल्यू), रयान मैकडोनाल्ड गे, चारिस पावेली, एलेक्सा स्टोनहाउस, सोफिया स्मेल, जोसी ग्रोव्स, ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर
जूनियर टीम इस बार इतिहास बनाने के करीब है. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलताओं के बावजूद, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कभी भी किसी भी स्तर पर वर्ल्डकप नहीं जीता है. सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सभी फॉर्मेट में तीन मौकों पर वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है लेकिन तीनों ही बार वह खिताब से दूर रह गयी -
2005 में वनडे वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हारी
2017 में वनडे वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैंड से 9 रन से हारी
2020 में T20I वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हारी
बूंदाबांदी की थोड़ी संभावना है, लेकिन राडार पर ऐसा कुछ भी नहीं है जो लंबे समय तक खेल में देरी का संकेत देता हो. पोटचेफस्ट्रूम में सेनवेस पार्क की सतह बल्लेबाजी के लिए अच्छी रही है, लेकिन टूर्नामेंट के आखिरी कुछ मैचों में यह पिच थोड़ी धीमी दिख रही है. न्यूजीलैंड की टीम सेमीफाइनल में यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए केवल 107 रन बना सकी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम 99 रन पर ऑलआउट हो गयी. यदि उन हालिया प्रदर्शनों को ध्यान में रखें तो यहां स्पिनरों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है.
इंग्लैंड को पहले ही ओवर में झटका लगा है. भारत की गेंदबाज तीतास साधु ने सलामी बल्लेबाज लिबर्टी हीप को अपनी ही गेंद पर कैच आउट कर दिया है. पहले ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर- 1/1
लिबर्टी हीप के पवेलियन लौटने के बाद नियाम फियोना हॉलैंड बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर आईं.
निआह हॉलैंड को अर्चना देवी ने क्लीन बोल्ड आउट कर दिया है.
निआह हॉलैंड को आउट करने के बाद अर्चना देवी ने चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर सलामी बल्लेबाज और कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस को भी 4(12) के निजी स्कोर पर कैच आउट करा दिया है. चार ओवर बाद इंग्लैंड का स्कोर- 16/3 (4) है और क्रीज पर रयान मैकडोनाल्ड गे और विकेटकीपर बल्लेबाज सेरेन स्मेल मौजूद हैं.
फिरकी गेंदबाज अर्चना देवी किस मुश्किल हालातों पर विजय पाकर इस मुकाम तक पहुंची हैं, अगर उसकी पूरी कहानी जाननी है तो नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें.
भारत को इस खिताबी मुकाबले में इससे अच्छी शुरुआत नहीं मिल सकती थी. इंग्लैंड की टीम 6 ओवर में 3 विकेट खोकर केवल 22 रन जोड़ पाई है. यानी इंग्लैंड का अभी रनरेट 3.67 रन प्रति ओवर का है.
भारतीय गेंदबाज इंग्लैंड को किसी भी तरह से संभलने का मौका नहीं दे रहे हैं. भारतीय गेंदबाजी के सामने इंग्लैंड का पूरा टॉप ऑर्डर फेल हो गया है. तीतास साधु ने सांतवें ओवर की दूसरी गेंद पर सेरेन स्मेल को 3(9) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. स्कोर- 29/4 (8)
पार्शवी चोपड़ा ने चारिस पावेली को 2(9) के निजी स्कोर पर आउट करके इंग्लैंड कओ पांचवा झटका दे दिया है. अब इंग्लैंड की पारी के 10 ओवर का खेल बीत चुका है और भारत पूरी तरह से फ्रंट फुट पर है. भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड के टॉपआर्डर को धराशायी कर दिया है. 10 ओवर का खेल बीत जाने के बाद इंग्लैंड का स्कोर 39/5 (10) है , यानी मौजूदा रनरेट केवल 3.9 रन प्रति ओवर का है.
पार्शवी चोपड़ा ने अब रयान मैकडोनाल्ड गे को 19(24) के निजी स्कोर पर आउट करके इंग्लैंड को छठा झटका दे दिया है. इसका मतलब यह भी है कि अर्चना देवी, तीतास साधु के बाद अब पार्शवी चोपड़ा के झोली में भी दूसरा विकेट आ गया है.
इंग्लैंड के लिए मुसीबत कम होने का नाम नहीं ले रही. अब गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करने के बाद फील्डिंग में टीम इंडिया ने कमाल दिखाया है. जोसी ग्रोव्स को 4(5) के निजी स्कोर पर सौम्या तिवारी ने डायरेक्ट थ्रो मार कर रनआउट कर दिया है.
कप्तान शेफाली वर्मा की गेंद पर हन्ना बेकर को भारत की विकेटकीपर ऋचा घोष ने बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया है. यानी इंग्लैंड को ऑलआउट करने के लिए टीम इंडिया को अब केवल 2 विकेट चाहिए.
इंग्लैंड के आखिरी दो विकेट मन्नत कश्यप और सोनम यादव के नाम रहे और इंग्लैंड की पूरी टीम केवल 68 रन पर पवेलियन लौट गयी.
इंग्लैंड को केवल 68 रन पर ऑलआउट करने के बाद भारत की सलामी बल्लेबाज श्वेता सेहरावत और शेफाली वर्मा क्रीज पर उतर चुकी हैं. पारी के पहले ओवर ने टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 5 रन जोड़ लिए हैं.
श्वेता सेहरावत और शेफाली वर्मा ने टीम इंडिया को तेज शुरुआत दी है. दोनों ने मिलकर पहले 2 ओवर में 16 रन जोड़ लिए हैं.
भारतीय टीम को कप्तान शेफाली वर्मा के रूप में पहला झटका लगा है. इंग्लैंड की गेंदबाज हन्ना बेकर ने कप्तान को 15(11) के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया है. अब श्वेता सेहरावत का साथ देने सौम्या तिवारी क्रीज पर आईं हैं.
69 रन के छोटे से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी खराब रही है. केवल 20 रन पर दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं. श्वेता सेहरावत को इंग्लैंड की कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने 5(6) के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है. अब सौम्या तिवारी का साथ देने गोंगाडी तृषा क्रीज पर आईं हैं.
8 ओवर का खेल बीत चुका है और भारत ने 2 विकेट के नुसकान पर 37 रन बना लिया हैं. यानी टीम इंडिया का मौजूदा रन-रेट अभी 4.65 रन प्रति ओवर है. टीम को ट्रॉफी जीतने के लिए अभी भी 31रन बनाने हैं.
भारत की जूनियर टीम वर्ल्डकप खिताब के बेहद करीब आ चुकी है. 12 ओवर में टीम इंडिया ने 2 विकेट खोकर 60 रन बना लिए हैं और जीत के लिए टीम को केवल 9 रन चाहिए. गोंगड़ी तृषा और सौम्या तिवारी के बीच शानदार 40 रन की साझेदारी हो चुकी है.
गोंगड़ी तृषा 24(29) के निजी स्कोर पर आउट हो गयीं हैं लेकिन भारत अब ट्रॉफी से केवल 3 रन दूर है. अब बल्लेबाजी करने हृषिता बसु क्रीज पर आईं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)