ADVERTISEMENTREMOVE AD

"तनाव मत लो, बस.." कैप्टन का जीत मंत्र, रिकॉर्ड के हिसाब से भारत रचेगा इतिहास?

India Vs England, Women's U19 T20 World Cup Final: बर्थडे गर्ल शेफाली वर्मा करेंगी फाइनल में टीम इंडिया का नेतृत्व

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

दो हफ्तों तक 16 राष्ट्रीय टीमों के बीच चले रोमांचल मुकाबलों के बाद पहली बार खेला जा रहा महिला U19 T20 वर्ल्डकप (Women’s U19 T20 World Cup) में केवल एक मैच बचा है- फाइनल. खास बात यह है कि रविवार, 29 जनवरी को होने वाले इस खिताबी मुकाबले में भारतीय टीम का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. शुक्रवार, 27 को खेले गए पहले सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत ने शानदार प्रदर्शन कर फाइनल में स्थान पक्का कर लिया. जबकि इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में रोमांचक जीत दर्ज की.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की स्टार बल्लेबाजी शेफाली वर्मा रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ पहले अंडर-19 महिला टी20 वर्ल्डकप फाइनल में भारत का नेतृत्व करते हुए इतिहास रचने के करीब होंगी. शेफाली वर्मा आज शनिवार को अपना 19वां जन्मदिन मना रही हैं.

अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी सफलताओं के बावजूद, भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कभी भी किसी भी स्तर पर वर्ल्डकप नहीं जीता है. लेकिन सीनियर टीम के साथ दो वर्ल्डकप और एक कॉमनवेल्थ गेम्स के फाइनल की हिस्सा रहीं, शेफाली वर्मा इस सूखे को खत्म कर खिताब घर लाने की कोशिश करेंगी.

तीन बार वर्ल्डकप फाइनल में हारी है सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम

सीनियर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सभी फॉर्मेट में तीन मौकों पर वर्ल्डकप के फाइनल में जगह बनाई है लेकिन तीनों ही बार वह खिताब से दूर रह गयी -

  • 2005 में वनडे वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 98 रन से हारी

  • 2017 में वनडे वर्ल्डकप फाइनल में इंग्लैंड से 9 रन से हारी

  • 2020 में T20I वर्ल्डकप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से 85 रन से हारी

खुद रोहतक से आने वालीं अंडर-19 टीम की कप्तान शेफाली वर्मा दो वर्ल्डकप का हिस्सा रहीं हैं. उन्होंने भी 2017 और 2020 वर्ल्डकप के फाइनल में हार देखी है. शेफाली हालांकि इस बार मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहतीं. पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार शेफाली ने कहा कि

"हां बहुत फाइनल खेला है. यह पिच पर जाने और खेल का मजा लेने पर है. मैंने टीम के साथियों से कहा है कि 'तनाव मत लो, बस अपना 100 प्रतिशत दे दो और इसे फाइनल मत समझो. बस अपने आप में विश्वास रखो."

अभी तक टूर्नामेंट में मिली सिर्फ एक हार 

भारत को सुपर सिक्स लीग स्टेज में एक हार का सामना करना पड़ा, जहां टीम 87 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया से हार गयी. इसके अलावा टीम एक भी मुकाबला नहीं हारी है और टीम का मनोबल ऊंचा है.

सेमीफाइनल में भारत कीं गेंदबाजों ने शक्तिशाली न्यूजीलैंड की टीम को 20 ओवरों में केवल 107/9 पर रोक दिया. लेग स्पिनर पार्शवी चोपड़ा ने केवल 20 रन देकर 3 विकेट झटके जबकि कप्तान शेफाली ने अपने चार ओवरों में एक विकेट लेकर सिर्फ सात रन दिए.

बल्लेबाजी में, सलामी बल्लेबाज और टूर्नामेंट में अबतक सबसे अधिक रन बना चुकीं श्वेता सहरावत ने एक बार फिर अर्धशतक मारा. श्वेता 61 रन बनाकर नाबाद रहीं और भारत ने 14.2 ओवर में 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.

इंग्लैंड भी मजबूत 

भारत का सामना इंग्लैंड की मजबूत टीम से होगा जो चारों मैच जीतकर अपने सुपर सिक्स ग्रुप में शीर्ष पर रही थी. इंग्लैंड के बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में कमजोर दिखे जब वे 19.5 ओवर में 99 रन पर ढेर हो गए. लेकिन मोर्चा आक्रमण गेंदबाजों ने संभाला और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को 18.4 ओवर में में 96 पर ऑलआउट कर दिया.

भारत को फाइनल में जीत के लिए इंग्लैंड की आक्रामक गेंदबाजी को साधना होगा. खासकर लेगस्पिनर हन्ना बेकर का खास ध्यान रखना होगा. सेमीफाइनल में हन्ना बेकर ने चार ओवरों में केवल 10 रन देकर 3 विकेट झटके थे, जबकि कप्तान ग्रेस स्क्रिवेंस ने 3.4 ओवरों में 8 रन देकर 2 बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

टीम

भारत: शेफाली वर्मा (C), श्वेता सहरावत, गोंगाडी त्रिशा, सौम्या तिवारी, सोनिया मेहदिया, ऋचा घोष, ऋषिता बसु, तीतास साधु, मन्नत कश्यप, पार्शवी चोपड़ा, सोनम यादव, शबनम, फलक नाज और यशश्री सोपधंधी

इंग्लैंड: ग्रेस स्क्रिवेंस (C), ऐली एंडरसन, हन्ना बेकर्स, जोसी ग्रोव्स, लिबर्टी हीप, नियाम हॉलैंड, रियाना मैकडोनाल्ड-गे, एम्मा मार्लोव, चारिस पावले, डेविना पेरिन, लिजी स्कॉट, सेरेन स्मेल, सोफिया स्मेल, एलेक्सा स्टोनहाउस और मैडी वार्ड

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×