Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019All sports  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Women's T20 WC 2023:सेमीफाइनल में भारत-AUS की आज भिड़ंत,कंगारू टीम का पलड़ा भारी

Women's T20 WC 2023:सेमीफाइनल में भारत-AUS की आज भिड़ंत,कंगारू टीम का पलड़ा भारी

Women's T20 WC 2023: केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शाम 6:30 बजे मैच शुरू होगा.

मोहन कुमार
अन्य खेल
Published:
<div class="paragraphs"><p>Women's T20 WC 2023: सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत</p></div>
i

Women's T20 WC 2023: सेमीफाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की भिड़ंत

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

साउथ अफ्रीका (South Africa) में खेले जा रहे महिला टी20 विश्व कप (Women's T20 WC 2023) का पहला सेमीफाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाएगा. केप टाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर शाम 6:30 बजे मैच शुरू होगा. भारत और ऑस्ट्रेलिया के लिए यह बेहद ही अहम मुकाबला है. जीतने वाली टीम वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंच जाएगी. भारत को कंगारू टीम से कड़ी चुनौती मिल सकती है.

क्या कहते हैं आंकड़े?

अगर आंकड़ों पर नजर डालें तो कंगारू टीम का पलड़ा भारी है. ICC टूर्नामेंट की बात करें तो टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप के नॉकआउट मुकाबलों में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 4 बार हराया है. वहीं टीम इंडिया को केवल एक ही मैच में जीत मिली है.

टी-20 वर्ल्ड कप की बात करें तो दोनों देशों के बीच अब तक 5 मुकाबले खेले गए हैं. 3 में ऑस्ट्रेलिया और 2 में भारत को जीत मिली है.

अगर दोनों टीमों के बीच ओवरऑल टी20 मैचों की बात करें तो भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. दोनों टीमों के बीच अब तक 30 टी20 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें भारत को सिर्फ 7 मैचों में ही जीत मिली है. वहीं ऑस्ट्रेलिया ने 22 मैचों में परचम लहराया है. एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.

वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सफर

इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. कंगारू टीम ग्रुप-1 के पॉइंट्स टेबल में पहले नंबर पर रही. टीम ने अपने चारों मुकाबले जीते हैं. वहीं भारतीय टीम की बात करें तो उसे इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. भारत तीन मुकाबले जीतकर ग्रुप-2 में दूसरे पायदान पर है.

दोनों टीमों पर एक नजर

भारतीय टीम के लिए सबसे अच्छी बात है कि ओपनर स्मृति मंधाना फॉर्म में हैं. टूर्नामेंट में उन्होंने 3 मैचों में 149 रन बनाए हैं. टॉप 3 स्कोरर की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं. मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजों में कप्तान हरमनप्रीत कौर, ऋचा घोष और जेमिमा रोड्रिग्स से खासी उम्मीदें रहेंगी. ऋचा ने पहले तीन मुकाबलों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी.

हालांकि, भारतीय बल्लेबाजों को और आक्रामक बल्लेबाजी करने की जरूरत है. बता दें कि इंग्लैंड के खिलाफ विकेट बचे रहने के बावजूद टीम इंडिया लक्ष्य का पीछा नहीं कर पाई थी.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय गेंदबाजों पर ज्यादा दारोमदार रहेगा. भारत की रेणुका सिंह ठाकुर 4 मैचों में 7 विकेट झटके हैं. वहीं दीप्ति शर्मा ने 4 मैचों में 5 विकेट लिए हैं.

भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने झटके सबसे ज्यादा विकेट

(फोटो: ट्विटर)

अगर ऑस्ट्रेलियाई टीम की बात करें तो ओपनर एलिसा हीली भी फॉर्म में हैं. उन्होंने 3 मैचों में 146 रन बनाए हैं, और वो टॉप 3 स्कोरर की सूची में तीसरे नंबर पर हैं. टीम के अन्य बल्लेबाज भी फॉर्म में हैं. कंगारू टीम की गेंदबाजी क्रम में भी धार दिखती है. मीगन शट 4 मैंचों में 8 विकेट लेकर टूर्नामेंट की टॉप 3 गेंदबाजों की सूची में शामिल हैं.

संभावित प्लेइंग 11

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्ज, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, शिखा पांडे/राधा यादव, देविका वैद्य, राजेश्वरी गायकवाड़ और रेणुका सिंह.

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एलिसे पेरी, ऐश गार्डनर, ताहलिया मैकग्राथ, ग्रेस हैरिस, जॉर्जिया वेयरहैम, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड/डार्सी ब्राउन.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT