ADVERTISEMENTREMOVE AD

India vs Pakistan Women T20 WC: जेमिमा की शानदार बल्लेबाजी, 5 फैक्टर से Pak हारा

Ind vs Pak: 150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की. भारत ने पहले 5 ओवर में 37 रन बनाए

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

T-20 विश्व कप (ICC Women T20 World Cup 2023) में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हरा दिया है. पाकिस्तान के 149 रनों के जवाब में टीम इंडिया ने 3 विकेट के खोकर 151 रन बनाए हैं. भारत की तरफ से जेमिमा रोड्रिग्स रनों की शानदार पारी खेली. उनके अलावा शैफाली वर्मा ने 33 और विकेटकीपर ऋचा घोष ने भी रन का योगदान दिया. पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की जीत की ये पांच बड़ी वजह है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

1- पाकिस्तान ने टॉस जीता, लेकिन खराब शुरुआत-टॉप ऑर्डर फेल

टीम इंडिया के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बहुत खराब रही. 7 ओवर के अंदर उसके दोनों ओपनर बैट्समैन जावेरिया खान और मुनीबा अली 12 और 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं, चार नंबर बैटिंग करने उतरी निदा डार भी बिना खाता खोले आउट हो गई.

2- पाकिस्तान को जिन प्लेयर से उम्मीद थी, वह फेल हुए

पाकिस्तान की रन गति शुरुआत से ही धीमी रही है. दोनों ओपनर के जल्दी आउट होने के बाद कप्तान बिस्माह मारूफ बीच के ओवर में अकेले पड़ गई. इसका असर ये हुआ कि पाकिस्तान टीम 15 ओवर में 100 रन भी नहीं बना पाई. आखिरी में मारूफ और आयशा नसीम के बीच में 81 रन की साझेदारी हुई लेकिन वो काफी नहीं था.

3- भारत की शानदार गेंदबाजी

टीम इंडिया के गेंदबाजों ने शुरुआत से ही कसी हुई गेंदबाजी की और पाकिस्तान के बल्लेबाजों को कहीं भी खुलने का मौका नहीं दिया. हालांकि, अंतिम पांच ओवर में कप्तान बिस्माह मारूफ और आयशा नसीम ने 58 रन बनाए लेकिन वो टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए ज्यादा नहीं था. भारत की तरफ से राधा यादव को 2, दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को 1-1 विकेट मिले.

4- भारतीय ओपनर्स की शानदार शुरुआत

150 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय महिला क्रिकेट टीम के ओपनर्स ने शानदार शुरुआत की. भारत ने पहले 5 ओवर में बिना विकेट गंवाए 37 रन बनाए और ये सिलसिला अंतिम तक जारी रहा. हालांकि, बीच में विकेट गिरे लेकिन बल्लेबाजों ने रनरेट को बनाए रखा. जेमिमा रोड्रिग्स (53 रन) और विकेटकीपर ऋचा घोष (31 रन) के बीच हुई 58 रन की साझेदारी से भारत ने मैच आसानी से जीत लिया.

0

5- पाकिस्तान की खराब गेंदबाजी

टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान शुरुआत से ही मैच से बाहर दिखने लगा. बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी निराश किया. पाकिस्तान का कोई भी गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को परेशान करने में विफल साबित हुआ, जिसके कारण भारत ने आसानी से 1 ओवर पहले ही मैच खत्म कर दिया.

मैच में शानदार प्रदर्शन करने के लिए भारतीय बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया. इस जीत के साथ ही भारत ने दो अंक हासिल कर लिए और वो ग्रुप बी के प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर आ गया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×