Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup में पहुंचा ‘फिक्सिंग’ का भूत, अफगानी बल्लेबाज को मिला ऑफर

Asia Cup में पहुंचा ‘फिक्सिंग’ का भूत, अफगानी बल्लेबाज को मिला ऑफर

एशिया कप 2018 से स्पॉट फिक्सिंग की खबर सामने आ रही है.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
अहमद शहजाद को मिला फिक्सिंग का ऑफर
i
अहमद शहजाद को मिला फिक्सिंग का ऑफर
(फोटो: AP)

advertisement

दुबई और शारजाह में बहुत दिनों बाद कोई इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. ऐसे में वहां बैठे फिक्सर और सटोरिए भी एक्टिव मोड में हैं. शारजाह और दुबई को पहले से ही फिक्सिंग का गढ़ माना जाता है और अब एशिया कप 2018 से स्पॉट फिक्सिंग की खबर सामने आ रही है. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने आईसीसी को शिकायत की है कि किसी बुकी ने उन्हें अगले महीने शारजाह में होने वाले अफगान प्रीमियर लीग टी20 में खराब खेलने के लिए बड़ा ऑफर दिया है.

शारजाह में 5 से 23 अक्टूबर तर अफगान टी20 लीग खेला जाना है. उस लीग में क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्कलम और शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेेंगे. शहजाद को पक्तिया फ्रैंचाइजी में चुना गया है और बुकी ने उनसे पूरे सीजन खराब प्रदर्शन करने की बात कही. शहजाद ने तुरंत अपनी टीम मैनेजमेंट को इस बात की खबर दी और फिर आईसीसी को भी जानकारी दी गई. मामले की अब जांच चल रही है.

सोमवार को मीडिया से बात करते हुए आईसीसी करप्शन यूनिट के हेड एलेक्स मार्शल ने दावा किया कि पिछले 12 महीनों में कम से कम 5 अंतरराष्ट्रीय कप्तानों को फिक्सिंग के लिए अप्रोच किया गया, जिनमें से 4 फुल मेंबर टीम के कप्तान थे. पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद इकलौते हैं जिन्होंने मीडिया के सामने आकर ये बात कबूल की.

आपको बता दें कि एशिया कप 28 सितंबर तक खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं. भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से मंगलवार, 25 सितंबर को है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT