advertisement
दुबई और शारजाह में बहुत दिनों बाद कोई इतना बड़ा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट हो रहा है. ऐसे में वहां बैठे फिक्सर और सटोरिए भी एक्टिव मोड में हैं. शारजाह और दुबई को पहले से ही फिक्सिंग का गढ़ माना जाता है और अब एशिया कप 2018 से स्पॉट फिक्सिंग की खबर सामने आ रही है. अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद शहजाद ने आईसीसी को शिकायत की है कि किसी बुकी ने उन्हें अगले महीने शारजाह में होने वाले अफगान प्रीमियर लीग टी20 में खराब खेलने के लिए बड़ा ऑफर दिया है.
शारजाह में 5 से 23 अक्टूबर तर अफगान टी20 लीग खेला जाना है. उस लीग में क्रिस गेल, ब्रैंडन मैक्कलम और शाहिद अफरीदी जैसे स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेेंगे. शहजाद को पक्तिया फ्रैंचाइजी में चुना गया है और बुकी ने उनसे पूरे सीजन खराब प्रदर्शन करने की बात कही. शहजाद ने तुरंत अपनी टीम मैनेजमेंट को इस बात की खबर दी और फिर आईसीसी को भी जानकारी दी गई. मामले की अब जांच चल रही है.
आपको बता दें कि एशिया कप 28 सितंबर तक खेला जाएगा. भारतीय टीम ने सुपर-4 राउंड में अपने शुरुआती दो मुकाबले जीत लिए हैं. भारत का अगला मुकाबला अफगानिस्तान से मंगलवार, 25 सितंबर को है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)