Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019INDvsPAK: पाकिस्तानी ऑलराउंडर्स पर भारी हैं हार्दिक पांड्या, जडेजा भी कमाल

INDvsPAK: पाकिस्तानी ऑलराउंडर्स पर भारी हैं हार्दिक पांड्या, जडेजा भी कमाल

Asia Cup 2022: हार्दिक पंड्या T20 क्रिकेट में 500 से ज्यादा रन बनाने और 50 विकेट लेने वाले इकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>INDvsPAK: पाकिस्तानी ऑलराउंडर्स पर भारी हैं हार्दिक पांड्या, जडेजा भी कमाल</p></div>
i

INDvsPAK: पाकिस्तानी ऑलराउंडर्स पर भारी हैं हार्दिक पांड्या, जडेजा भी कमाल

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में रविवार यानी 28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान का मुकाबला खेला जाएगा. दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच के लिए दोनों टीमों ने कमर कस ली है. पिछली बार जब दोनों टीमों के बीच मुकाबला हुआ था, तो भारत को हार का सामना करना पड़ा था.

हालांकि, पिछले आठ महीनों में भारतीय टीम में कई बदलाव हो चुके हैं. इस बार भारतीय टीम रोहित शर्मा की कप्तानी में पाकिस्तान से भिड़ेगी. वहीं, दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन आश्विन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की भी टीम में वापसी हुई है.

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले इस मैच में दोनों टीमों के ऑलराउंडर बड़ी भूमिका निभा सकते हैं. आइए जानते हैं दोनों टीमों के ऑलराउंडर्स में कौन ज्यादा ताकतवर है.

भारतीय ऑलराउंडर

भारतीय टीम मौजूदा समय में टी20 की सबसे मजबूत टीमों में से एक मानी जाती है. इसमें ऑलराउंडर्स का बड़ा योगदान है. एशिया कप के लिए भारत ने हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन को बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किया है.

पंड्या ने हाल ही में कई महत्वपूर्ण मौकों पर अपने ऑलराउंड प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाई है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से टीम में वापसी करने के बाद से वह पहले से भी बेहतर लय में लग रहे हैं. उन्होंने अब तक 67 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 144.04 के स्ट्राइक रेट से 834 रन बनाए हैं. वहीं, गेंदबाजी करते हुए 50 विकेट भी अपने नाम किए हैं.

पंड्या टी20 क्रिकेट में 500 से अधिक रन बनाने और 50 विकेट चटकाने वाले एक मात्र भारतीय खिलाड़ी हैं.

उनके अलावा रविंद्र जडेजा और रविचंद्रन आश्विन भी गेंद और बल्ले से खेल बदलना जानते हैं. जडेजा तो कई मौकों पर अपनी काबिलियत साबित कर चुके हैं. वहीं, आश्विन को टी20 में बल्ले से ज्यादा कुछ करने का मौका मिला नहीं है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

हार्दिक पंड्या (67 मैच): 834 रन और 50 विकेट

रविंद्र जडेजा (62 मैच): 452 रन और 50 विकेट

रविचंद्रन आश्विन (54 मैच): 146 रन और 64 विकेट

पाकिस्तानी ऑलराउंडर

शादाब खान (64 मैच): 275 रन और 63 विकेट

मोहम्मद नवाज़ (30 मैच): 123 रन और 25 विकेट

मोहम्मद वसीम (11 मैच): 8 रन और 17 विकेट

पाकिस्तानी टीम ने एशिया कप के लिए तीन ऑलराउंडर को टीम में शामिल किया है. जिसमें शादाब खान सबसे अनुभवी ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पाकिस्तान के लिए 64 टी20 मैचों में 275 रन बनाए और 63 विकेट लिए हैं.

उनके अलावा मोहम्मद नवाज़ और मोहम्मद वसीम बतौर ऑलराउंडर टीम में शामिल किये गए हैं. देखना दिलचस्प होगा कि भारत के खिलाफ किसे खेलने का मौका मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT