एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) का आयोजन संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में 27 अगस्त से होने जा रहा है. चार साल के अंतराल के बाद हो रहे इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीम एक बार फिर सामने-सामने होंगी. दोनों टीमें 28 अगस्त को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भिड़ेंगी.
भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच किसी जंग से कम नहीं होता है. जहां, खिलाड़ियों के साथ-साथ प्रशंसकों पर भी मैच जीतने का दबाव होता है. पिछली बार जब दोनों टीमें आमने-सामने हुई थीं, तब पाकिस्तान की टीम मैच जीतने में सफल रही थी. अब एशिया कप में भारतीय टीम इसका बदला लेना चाहेगी.
इन पांच खिलाड़ियों पर रहेगी सभी निगाहें
आइए जानते हैं कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच के दौरान किन खिलाड़ियों पर सबकी निगाहें होंगी.
1. बाबर आजम
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम इस वक्त अपने करियर के सबसे बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं. बाबर के फॉर्म को इससे समझा जा सकता है कि वह मौजूदा समय में सफेद बॉल क्रिकेट के दोनों प्रारूपों में नंबर एक बल्लेबाज हैं. बाबर ने इस साल 15 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 78.11 की औसत से 1406 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ एक टी20 मैच खेला, जिसमें उन्होंने लाहौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 66 रन बनाए थे.
बता दे कि जब आखिरी बार भारत और पाकिस्तान की टीम भिड़ी थी, तब बाबर आजम ने 52 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी .
2. विराट कोहली
पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की गिनती मौजूदा समय के सबसे महानतम खिलाड़ियों में की जाती है. हालांकि, पिछले कुछ समय से उनके बल्ले से ज्यादा रन नहीं निकले हैं. इसके बावजूद भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान सभी की निगाहें उनपर रहेगी. ऐसा इसलिए भी क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ उनका बल्ला आग उगलता है. उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अब तक 7 टी20 मैचों में 77.75 की शानदार औसत से 311 रन बनाए हैं.
विराट ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप के दौरान आखिरी मुकाबले में 49 गेंदों में महत्वपूर्ण 57 रन बनाए थे.
3. रोहित शर्मा
भारत और पाकिस्तान मैच के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर भी सभी फैंस की नजर रहेगी. इस साल रोहित के बल्ले से ज्यादा रन आए नहीं हैं लेकिन पिछले कुछ मैचों में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की हैं. इस साल उन्होंने 21 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 551 रन बनाए हैं.
टी20 में अब तक पाकिस्तान के खिलाफ रोहित का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा हैं. पिछली बार पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए रोहित खाता भी नहीं खोल पाए थे.
4. मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान मौजूदा टी20 अंतरराष्ट्रीय रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज हैं. वह पिछले कुछ समय से पाकिस्तान के लिए निरंतर रन बना रहे हैं. उन्होंने इस साल 14 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 484 रन बनाए हैं.
रिजवान ने भारत के खिलाफ बस एक मुकाबला खेला है जो कि पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान खेला गया था, जहां उन्होंने 55 गेंदों में 144 की औसत से नाबाद 79 रन बनाए थे.
5. सूर्यकुमार यादव
भारतीय टीम में अगर इस समय सबसे अच्छे लय में कोई बल्लेबाज हैं तो वह हैं सूर्यकुमार यादव. आईसीसी के मौजूदा टी20 रैंकिंग में वह दूसरे स्थान पर हैं. फैंस को उम्मीद है कि वह एशिया कप में शानदार प्रदर्शन के साथ नंबर एक की कुर्सी हासिल कर लेंगे. उन्होंने इस साल 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 189 के जबरदस्त स्ट्राइक रेट से 428 रन बनाए हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)