Home Sports Asian Games 2023: भारत को मिला तीसरा गोल्ड, जानिए अब तक झोली में कितने मेडल?- Photos
Asian Games 2023: भारत को मिला तीसरा गोल्ड, जानिए अब तक झोली में कितने मेडल?- Photos
Asian Games 2023: एशियाई खेल के तीसरे दिन 17 वर्षीय नाविक नेहा ठाकुर ने सेलिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है.
क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
i
सिल्वर मेडल के साथ भारत ने अपने तीसरे दिन का खाता खोला
क्विंट हिंदी
✕
advertisement
भारत ने चीन के हांगझोउ में जारी एशियन गेम्स (Asian Games 2023) में अबतक 13 मेडल अपने नाम कर लिया है. भारत ने पहले दिन 5 और दूसरे दिन 6, और तीसरे दिन 2 मेडल (अब तक) पर कब्जा जमाया. इनमें 3 गोल्ड के अलावा 4 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं.
भारत ने 25 सितंबर को अपना गोल्ड का खाता खोलते हुए निशानेबाजी और क्रिकेट में गोल्ड मेडल हासिल किया. आज तीसरे दिन एशियाई खेल में भारतीय खिलाड़ियों का क्या हाल रहा? आइए तस्वीरों में जानते हैं
एशियाई खेल के तीसरे दिन भी भारत का खाता खुल चुका है. 17 वर्षीय नाविक नेहा ठाकुर ने सेलिंग में भारत को सिल्वर मेडल दिलाया है. उन्होंने लड़कियों की डिंगी ILCA4 स्पर्धा में 11 रेसों में कुल 27 अंकों हासिल किए.
(फोटो: किरेन रिजिजू/X)
मिक्स्ड 10 मीटर एयर राइफल में दिव्यांश पंवार और रमिता क्वालिफिकेशन राउंड में 6वें स्थान पर रहे.
(फोटो: PTI)
हालांकि, वो महज 3 प्वॉइंट से ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने से चूक गए.
(फोटो: PTI)
भारत और सिंगापुर की पुरूष हॉकी टीम के बीच ग्रूप फेज का मैच खेला गया. पुरुष भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को पूल मैच में 16-1 से करारी शिकस्त दी.
(फोटो: PTI)
भारतीय निशानेबाज ईशा सिंह ने भी 19वें एशियाई खेलों में महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्पर्धा में भाग लिया.
(फोटो: PTI)
भारतीय शूटर रिदम सांगवान ने भी महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन में भाग लिया.
(फोटो: PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
अब भारत की प्रीति कोंगारा और शेखर सुधांशु 470वीं मिक्स्ड सेलिंग क्वालिफिकेशन राउंड में भाग लेने की तैयारी कर रहे हैं.
(फोटो: PTI)
19वें एशियाई खेलों में भारत और सिंगापुर के बीच पुरुष हॉकी मैच का आनंद लेती महिला दर्शक.
(फोटो: PTI)
पुरुष हॉकी मैच में सिंगापुर के खिलाफ जीत के बाद भारतीय खिलाड़ी मंदीप सिंह और हार्दिक सिंह के चेहरे पर खुशी की झलक.
(फोटो: PTI)
पुरुष हॉकी मैच के दौरान सिंगापुर के खिलाफ गोल करने के बाद जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी.
(फोटो: PTI)
भारत के लिए अनुष अग्रवाला, ह्रदय विपुल चेड़ा और दिव्यकीर्ति सिंह ने टीम घुड़सवारी के ड्रेसाज इवेंट में गोल्ड मेडल हासिल किया है. इस जोड़ी ने 209.205 अंक हासिल किए. भारत ने घुड़सवारी में 41 साल बाद गोल्ड मेडल जीता है.