एशियन गेम्स 2023 (Asian Games) में भारतीय हॉकी टीम का जलवा देखने को मिल रहा है. मंगलवार, 26 सितंबर की सुबह खेले गए मैच में भारत ने सिंगापुर को 16-1 से हराया है. इससे पहले भारत ने अपने पहले मुकाबले में उज्बेकिस्तान के खिलाफ भी 16-0 से बड़ी जीत दर्ज की थी.
सिंगापुर के खिलाफ मुकाबले में कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने 4 गोल दागे, जबकि मनदीप सिंह ने भी हैट्रिक लगाई. इन खिलाड़ियों के शानदार खेल के दम पर भारत पूल ए मैच में सिंगापुर को 16-1 से हराने में कामयाब रहा.
पहले क्वार्टर में भारत का प्रदर्शन निराशाजनक रहा था, लेकिन इसके बाद टीम इंडिया ने पूरी ताकत झोंक दी और हाफ टाइम तक सिंगापुर पर अपनी बढ़त 6-0 कर ली.
हाफ टाइम तक मंदीप सिंह ने दो गोल किए. इसके अलावा ललित, गुरजंत, सुमित और विवेक सभी ने एक-एक गोल किया. दूसरे हाफ में भारत ने तीसरे क्वार्टर में ही 5 और गोल दागकर मैत अपनी मुट्ठी में कर लिया. भारत के लिए इस मैच में 9 अलग-अलग खिलाड़ियों ने गोल दागे.
पहले मैच में उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था
इस जीत ने मौजूदा एशियन गेम्स में भारत के दबदबे को और बढ़ा दिया है. विश्व रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर काबिज है, जबकि सिंगापुर 49वें स्थान पर. भारत ने खेल में भी अपना ये दबदबा पूरी तरह दिखाया. अपने शुरुआती मैच में भी टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-0 से हराया था. मतलब हॉकी टीम इस एशियन गेम्स में अभी तक कोई मैच नहीं हारी है.
हालांकि, टीम के सामने असली चुनौती आनी अभी बाकी है. 28 सितंबर को भारत का मुकाबला गत चैंपियन जापान से होगा. उसके बाद 30 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ के खिलाफ एक बड़ा मैच है. 2 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम पूल में अपना आखिरी मैच खेलेगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)