advertisement
टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के बारे में अब यह आधिकारिक रूप से कन्फर्म हो चुका है कि वो 2022 ऑस्ट्रेलियन ओपन में भाग नहीं ले सकेंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उन्हें ऑस्ट्रेलिया से डिपोर्ट किया जाएगा.
रविवार, 16 जनवरी की सुबह मेलबर्न में हुई सुनवाई के बाद तीन जजों की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है.
शुक्रवार, 15 जनवरी को इमिग्रेशन मिनिस्टर एलेक्स हॉक द्वारा जोकोविच का वीजा दूसरी बार रद्द किया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक जोकोविच बिना वैक्सीन लगवाएं ऑस्ट्रेलिया खेलने पहुंच गए थे, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया सरकार ने उन्हें डिपोर्ट करवाने की प्रक्रिया शुरू की थी.
सबसे पहले जोकोविच का वीजा 5 जनवरी को ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर रद्द कर दिया था. यह उन्हें टेनिस ऑस्ट्रेलिया और विक्टोरिया राज्य सरकार द्वारा उन्हें दी गई मेडिकल छूट के आधार पर जारी किया गया था.
ऑस्ट्रेलिया में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर बेहद कड़े नियम अपनाए जा रहे हैं. देश में बिना दोनों वैक्सीनेशन डोज लिए हुए लोगों का आना मना है, लेकिन जोकोविच ने दावा किया कि 16 दिसंबर के आसपास उन्हें कोरोना हो गया था, इसलिए वे वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य नहीं थे. इस तरह जोकोविच ने मेडिकल छूट का इस्तेमाल कर ऑस्ट्रेलियन ओपन में हिस्सा लेने की कोशिश की थी.
5 जनवरी को जोकोविच ऑस्ट्रेलिया पहुंचे थे, जहां अधिकारियों ने उनका मेडिकल दावा खारिज करते हुए उन्हें हिरासत में लेकर मेलबर्न डिटेंशन सेंटर में दाखिल करवा दिया था.
वीजा रद्द होने और डिपोर्ट होने के बाद अगले तीन साल तक जोकोविच ऑस्ट्रेलिया नहीं आ सकेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)