advertisement
कोरोनावायरस के खतरे को देखते हुए टोक्यो ओलंपिक पर संकट के बादल गहराते जा रहे है. इसी बीच कोरोनावायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए कनाडा ने अपनी टीम नहीं भेजने का फैसला किया है, जिससे टोक्यो ओलंपिक को बड़ा झटका लगा है.
इससे पहले कनाडा ओलंपिक कमेटी और पैरालिंपिक कमेटी ने इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी और इंटरनेशनल पैरालिंपिक कमेटी को एक साल के लिए इन खेलों को स्थगित करने के लिए कहा था. ओलंपिक खेलों का आगाज 24 जुलाई को होना है.
कनाडा ओलंपिक कमेटी ने बयान जारी कर कहा कि खिलाड़ी और दुनिया की सेहत और सुरक्षा से ज्यादा उनके लिए कुछ भी अहम नहीं है. कमेटी ने कहा कि यह सिर्फ खिलाड़ियों की सेहत को लेकर नहीं है, बल्कि बाकी लोगों की सेहत को लेकर भी है. कोरोनावायरस और इसके खतरे को देखते हुए यह हमारे खिलाड़ी, उनकी सेहत, उनके परिवार के लिए सुरक्षित नहीं है.
इंटरनेशनल ओलंपिक कमेटी (IOC) ने कहा है कि वह अगले चार हफ्तों में कोई ठोस फैसला लेगी. इस समय का इस्तेमाल 24 जुलाई से 9 अगस्त के बीच होने वाले ओलंपिक आयोजन के विभिन्न पहलुओं की योजना बनाने के लिए किया जाएगा. अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति ने रविवार को ये जानकारी दी थी.
आईओसी ने कहा, "ये परिदृश्य 24 जुलाई 2020 से शुरू हो रहे खेलों के लिए मौजूदा ऑपरेशनल प्लान्स को संशोधित करने से संबंधित हैं, और खेलों की शुरुआत की तारीख में बदलाव के लिए भी हैं."
हालांकि टोक्यो ओलंपिक को रद्द करना एक विकल्प नहीं है, लेकिन इस साल के अंत तक या 2021 तक इसे स्थगित करना संभव है. रणनीति में बदलाव के लिए आईओसी अध्यक्ष थॉमस बाक ने कार्यकारी बोर्ड के सदस्यों के साथ एक टेलीफोन कॉन्फ्रेंस कॉल की अगुआई की.
ये भी पढ़ें- दिल्ली में आज से लॉकडाउन,जानिए क्या सेवाएं रहेंगी बंद और क्या जारी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)