Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का कहर जारी, रॉयल लंदन कप में तीसरा शतक जड़ा

इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का कहर जारी, रॉयल लंदन कप में तीसरा शतक जड़ा

Cheteshwar Pujara ने रॉयल लंदन कप में अब तक 8 मैचों में 3 शतक जड़े हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का कहर जारी, रॉयल लंदन कप में तीसरा शतक जड़ा</p></div>
i

इंग्लैंड में Cheteshwar Pujara का कहर जारी, रॉयल लंदन कप में तीसरा शतक जड़ा

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों इंग्लैंड में क्रिकेट खेल रहे है. जहां उनका शानदार प्रदर्शन जारी है. पहले काउंटी क्रिकेट और अब रॉयल लंदन कप में वह धूम मचा रहे हैं.

पुजारा ने मंगलवार को रॉयल लंदन कप में अपना तीसरा शतक जड़ दिया. उन्होंने ससेक्स की ओर से खेलते हुए मिडिलसेक्स के खिलाफ 90 गेंदों में 132 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 20 चौके और 2 छक्के भी निकले.

पुजारा की पारी के मदद से ससेक्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रनों का स्कोर खड़ा किया था. जिसके जवाब में मिडिलसेक्स की टीम 243 रनों पर ही ढेर हो गई. पुजारा ने इस मैच में पहले 63 गेंदों में 70 रन बनाए थे, जिसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अगली 26 गेंदों में 62 रन जड़ दिए.

8 मैचों में तीसरा शतक

टेस्ट क्रिकेट के शानदार बल्लेबाजों में गिने जाने वाले पुजारा को कभी भी वनडे क्रिकेट का बल्लेबाज नहीं समझा गया. उन्हें न तो सफेद बॉल क्रिकेट में ज्यादा मौके मिले, न ही उन्होंने मिले मौकों का फायदा उठाया.

हालांकि, अभी इंग्लैंड में रॉयल लंदन कप के दौरान पुजारा सफेद बॉल क्रिकेट में कहर बरपा रहे हैं. उन्होंने ससेक्स की कप्तानी करते हुए अब तक 8 मैचों में तीन शतक जड़ दिए हैं.

इस टूर्नामेंट में उन्होंने अब तक 8 मैचों में 102.33 की औसत से 614 रन बनाए हैं. जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं.

काउंटी क्रिकेट में भी खूब रन बनाए थे

पुजारा पिछले दो-तीन महीनों से इंग्लैंड में टिके हुए हैं. इससे पहले काउंटी क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा था. उन्होंने काउंटी क्रिकेट में ससेक्स की ओर से खेलते हुए 8 मैचों में 60.11 की बेहतरीन औसत के साथ 1094 रन बनाए थे. उन्होंने इस दौरान पांच शतक भी जड़े थे, जिसमें तीन दोहरे शतक शामिल हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद ही इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट के लिए उन्हें भारतीय टीम में चुना गया था. जहां, उन्होंने मैच की दूसरी पारी में अर्धशतक लगाया था.

टीम में वापसी के रास्ते खुलेंगे 

भारतीय टीम का अगला टेस्ट मैच नवंबर में बांग्लादेश दौरे पर खेला जाएगा. पुजारा के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उम्मीद की जा सकती है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों के टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में शामिल किया जाएगा. उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच जरूर खेला है, लेकिन उससे पहले साउथ अफ्रीका दौरे के बाद उन्हें और अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.

पुजारा ने इंग्लैंड में शानदार खेल दिखाते हुए टीम में वापसी लगभग पक्की कर ली है, लेकिन रहाणे के लिए वापसी का सफर आसन नहीं होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT