एशिया कप (Asia Cup) के पहले मैच में ही भारत-पाकिस्तान (India Vs Pakistan) का मुकाबला होगा. जिसके लिए दोनों टीमें पूरे तरीके से तैयार हैं. लेकिन दोनों ही टीमों के लिए एक जैसी मुश्किल भी है. हम यहां मैच प्रेशर की नहीं बल्कि फास्ट बॉलर्स की बात कर रहे हैं. क्योंकि भारत के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) एशिया कप नहीं खेल पाएंगे क्योंकि वो इंजरी से जूझ रहे हैं. उधर पाकिस्तान के लिए भी शाहीन शाह आफरीदी (Shaheen Shah Afreedi) एशिया कप में नहीं खेलेंगे, वो भी चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हुए हैं.
हालांकि भारत के पास तेज गेंदबाजों का एक जखीरा मौजूद है जो जसप्रीत बुमराह की कमी को शायद उता महसूस ना होने दे, लेकिन पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम के लिए ये एक बड़ा झटका है क्योंकि उनके पास शाहीन का रिप्लेसमेंट मौजूद नहीं है.
पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका क्यों हैं शाहीन शाह आफरीदी ?
पाकिस्तान हर छोटी-बड़ी टीम के साथ शाहीन शाह को खिलाता रहा है. क्योंकि उनके पास इंपेक्ट डालने वाले बॉलर्स की कमी है. पिछले 3 साल में अगर आप देखें तो शाहीन शाह आफरीदी पाकिस्तान के इकलौते बॉलर हैं जो तीनों फॉर्मेट लगातार खेल रहे हैं. उनके अलावा, हसन अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद हसनैन, शाहनावाज दहानी, मोहम्मद अब्बास, नसीम अहमद और हारिस रऊफ जैसे तेज गेंदबाज अंदर बाहर होते रहे हैं.
शाहीन आफरीदी का T20 में प्रदर्शन
शाहीन शाह आफरीदी ने पाकिस्तान के लिए 40 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 47 विकेट लिए हैं और उनका इकनॉमी रेट 7.76 रहा है. 20 रन देकर 3 विकेट उनका सर्वश्रेष्ट प्रदर्शान रहा है.
भारत के लिए बन सकते थे मुसीबत
टी20 वर्ल्ड कप में जो मैच भारत पाकिस्तान से हारा था उसमें शाहीन आफरीदी ने भारत के टॉप ऑर्डर को आउट करके अहम भूमिका निभाई थी. भारतीय बल्लेबाज वैसे भी बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने थोड़ा फंसते हैं. इसीलिए भारत के सामने शाहीन आफरीदी बाबर आजम के सबसे बड़ी तोप थे. लेकिन अब वो बाहर हो चुके हैं. तो शाहीन शाह आफरीदी का बाहर होने भारत के लिए फायदेमंद हो या ना हो लेकिन पाकिस्तान के लिए नुकसानदायक जरूर साबित हो सकता है.
जसप्रीत बुमराह का ना होना भारत के लिए कितना बड़ा झटका?
जसप्रीत बुमराह भी भारत के लिए तीनों फॉर्मेट खेलते हैं और दुनिया के बेस्ट तेज गेंदबाजों में से एक हैं. टी20 वर्ल्ड कप से पहले एशिया कप से उनका बाहर होना, भारत के लिए झटका जरूर है लेकिन शायद रोहित शर्मा उनको लेकर इतने चिंतित नहीं होंगे क्योंकि उनके पास बहुत सारे ऑप्शंस भी मौजूद हैं. हालांकि जसप्रीत बुमराह की जगह ले पाना किसी भी बॉलर के लिए आसान नहीं है लेकिन भारत के पास मौजूद पेस बैट्री में कई ऐसे बॉलर मौजूद हैं जो उनकी कमी कम ही खलने देंगे.
आप सोचिए कि जसप्रीत बुमराह के ना होने के बावजूद मो. शमी जैसे खिलाड़ी भी टीम में नहीं हैं तो इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत के पास कितने ऑप्शंस हैं.
T20 में जसप्रीत बुमराह का प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह ने भारत के लिए 120 टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उन्होंने 145 विकेट लिए हैं. जसप्रीत बुमराह का टी20 में इकनॉमी 7.4 रही है. और 10 रन देकर 5 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है.
राहुल द्रविड़ कोरोना पॉजिटिव
भारत के लिए हेड कोच राहुल द्रविड़ का कोरोना पॉजिटिव होना भी नई मुश्किल है. हालांकि शुरुआती मैचों के बाद नेगेटिव पाये जाने पर वो दोबारा टीम से जुड़ जाएंगे. उससे पहले रोहित शर्मा की टीम को बिना हेड कोच के ही मैच खेलने होंगे. इसको लेकर रवि शास्त्री ने कहा है कि, राहुल द्रविड़ के ना होने से कुछ खास असर टीम पर नहीं पड़ेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)