advertisement
भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने मोटेरा के सरदार पटेल स्टेडियम को लेकर कहा है कि नए पिच पर टेस्ट अनुभव काम नहीं आएगा, खासकर तब जब आपके पास एक ही पिंक बॉल टेस्ट मैच हो.
नंबर 3 बल्लेबाज पुजारा ने कहा कि इस नई पिच पर गेंद के व्यवहार की भविष्यवाणी करना कठिन है, जहां भारत और इंग्लैंड के बीच 24 फरवरी से डे-नाइट टेस्ट मैच खेला जाना है. भारत का अब तक का यह तीसरा टेस्ट मैच होगा.
उन्होंने कहा, "यह एक नया स्टेडियम है, एक नई पिच है. एक बार जब हम और ज्यादा मैच खेलते हैं, तो हमें पिच का पता चल जाएगा. टेस्ट शुरू होने से पहले हमारे पास अभी भी तीन-चार दिन हैं और उस दौरान बहुत कुछ बदल सकता है. गुलाबी गेंद के साथ मैच की भविष्यवाणी करना बहुत मुश्किल है."
पुजारा ने कहा, "हम गुलाबी गेंद से खेल रहे हैं. मैच शुरू होने से पहले आकलन करना और जज करना मुश्किल है, क्योंकि आप कुछ की उम्मीद कर रहे हैं और यह गुलाबी गेंद के साथ कुछ और निकलता है. हम खिलाड़ियों के रूप में चीजों को सरल रखने और पिच की चिंता नहीं करने की कोशिश करेंगे."
पढ़ें ये भी: BJP का बांग्लादेशी नेता गिरफ्तार, उद्धव-पवार के ऐसे ही चार वार
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)