महाराष्ट्र में बीजेपी को छेड़ने का एक भी मौका एमवीए सरकार नहीं छोड़ रही है. मुंबई में अवैध बांग्लादेशियों पर हुई कार्रवाई में एक बीजेपी पदाधिकारी पकड़ा गया है. जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस ने इसे 'संघ जिहाद' बताते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. लेकिन ये अकेला मामला नहीं है, जिसमें बीजेपी को घेरने की कोशिश की गई हो.
बीजेपी के उत्तर मुंबई अल्पसंख्यक सेल के युवक अध्यक्ष रुबेल शेख को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने बताया है कि रुबेल बांग्लादेशी है, जो भारत में 2011 से अवैध रूप से रह रहा है. घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता सचिन सावंत ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला है. सचिन सावंत ने बीजेपी से सवाल किया कि क्या बीजेपी ने 'संघ जिहाद' शुरू कर दिया है?
जब आधे घंटे हवाईअड्डे पर इंतजार करते रहे राज्यपाल
1. पिछले हफ्ते महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के लिए सीएमओ कार्यालय से सरकारी चार्टर प्लेन नकारा गया. उत्तराखंड के नियोजित दौरे पर निकले राज्यपाल को आधे घंटे तक मुंबई हवाई अड्डे के वीआईपी लाउंज में प्लेन उड़ने की प्रतीक्षा करनी पड़ी. जिसके बाद राज्यपाल कमर्शियल हवाई जहाज का टिकट कटवाकर दौरे पर निकल गए. हालांकि राज्यपाल कार्यालय से पहले ही सीएमओ कार्यालय को सूचित किया गया था. लेकिन बावजूद इसके सीएमओ से प्लेन उड़ाने की इजाजत नहीं मिली. बाद में सरकार से सफाई दी गई कि राज्यपाल कार्यालय को पहले ही हवाई जहाज की उपलब्धता के बारे में पता करना चाहिए था. इस घटना से आहत बीजेपी ने सरकार की जमकर आलोचना की और इसे राज्यपाल के पद का अपमान बताया.
अब राज्यपाल ने अपने अधिकारों का उपयोग कर विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कराने की सूचना की है. विधिमंडल के प्रधान सचिव को राज्यपाल ने पत्र लिखकर बजट सत्र के पहले हफ्ते में चुनाव कराने को कहा है. हाल ही में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पद पर चुने गए नाना पटोले के इस्तीफे के बाद विधानसभा अध्यक्ष पद खाली हुआ है. बता दें कि विधानसभा अध्यक्ष पद चुनाव के लिए सीक्रेट बैलट यानी गुप्त मतदान की प्रक्रिया होती है. जिसमें चुनाव हुआ तो ठाकरे सरकार को बहुमत की अग्निपरीक्षा देनी पड़ सकती है. सूत्रों के मुताबिक बीजेपी इस चुनाव में सत्तारूढ़ पार्टी के विधायकों को तोड़ने की पूरी कोशिश में लगी है. जहां बीजेपी 105 और निर्दलीय मिलाकर 110 के आंकड़ों का दावा कर रही है. तो वहीं दूसरी ओर एमवीए की तीनों पार्टी मिलाकर 160 से 165 के बहुमत का दावा कर रही है.
सेलेब के ट्वीट की जांच
2. दिल्ली के किसान आंदोलन पर सेलिब्रिटीज के ट्वीट ने पूरे देश का ध्यान खींच लिया था. रिहाना और ग्रेटा थनबर्ग के किसानों के समर्थन में किए ट्वीट का देश के दिग्गज कलाकारों और खिलाड़ियों ने जवाब दिया था. जिसके बाद उनकी काफी आलोचना भी हुई. लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस की मांग के बाद गृहमंत्री अनिल देशमुख ने इन ट्वीट्स के जांच के आदेश दिए. जांच में सामने आया कि इन ट्वीट्स के पीछे बीजेपी आईटी सेल और 12 इंफ्लुएंसर्स का हाथ है. इसके विरोध में बीजेपी ने सचिन तेंतुलकर, लता मंगेशकर जैसे भारत रत्नों का अपमान करने पर प्रदर्शन किए.
3. कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष नाना पटोले ने पेट्रोल और डीजल की बढ़ते कीमतों को लेकर एक्टर अमिताभ बच्चन और अक्षय कुमार पर निशाना साधा. मनमोहन सरकार के कार्यकाल में ट्वीट के जरिए सरकार पर कटाक्ष करने वाले इन कलाकारों को मोदी सरकार में बढ़ती महंगाई क्यों नजर नहीं आती, ये सवाल पूछा. साथ ही दोनों की फिल्मों और शूटिंग पर महाराष्ट्र में रोक लगाने की चेतावनी भी दी.
EVM के साथ मतपत्रों की बात
4. विधानसभा अध्यक्ष पद से इस्तीफा देने से कुछ दिन पहले नाना पटोले ने महाराष्ट्र के स्थानीय और विधानसभा चुनावों में ईवीएम के साथ बैलट पेपर का विकल्प दिए जाने के प्रस्ताव पर काम करने की सरकार को सूचना दी. विधिमंडल को इस प्रस्ताव पर ड्राफ्ट बनाने को कहा गया. आने वाले बजट सत्र में सरकार ने इसे अमली जामा पहनाकर सदन में बिल पेश करने की तैयारी शुरू कर दी. ऐसे में राज्य सरकार के अधिकारों का उपयोग कर पहली बार देश मे ईवीएम को विकल्प देने की पहल महाराष्ट्र सरकार ने की है. जिससे सीधे तौर पर केंद्र सरकार और बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश एमवीए सरकार करती हुई नजर आ रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)