advertisement
भारतीय बैडमिंटन टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और इतिहास में पहली बार मिक्स्ड टीम इवेंट में पहला गोल्ड हासिल किया. भारत ने 3-1 से फाइनल में मलेशिया को हराया. ये भारत का कॉमनवेल्थ गेम्स 2018 में 10वां गोल्ड है.
भारतीय पुरुष टीम ने फाइनल में नाइजीरिया को हराया और गोल्ड मेडल अपने नाम किया. शरथ कमल ने बोडे एबियोडुन को 4-11, 11-5, 11-4 और 11-9 से पहले सिंगल्स मुकाबले में हराया. उसके बाद साथियान ने भारत को 2-0 की लीड दिलवाई जब उन्होंने सेगुन टोरिओला को 10-12, 11-3, 11-3, 11-4 से हराया.
आखिर में साथियान/ हरमीत देसाई की जोड़ी ने टीम इवेंट भी 11-8, 11-5, 11-3 से जीता और पोडियम में पहला स्थान हासिल किया.
कॉमनवेल्थ गेम्स का पांचवा दिन
भारत को शूटिंग में मिला गोल्ड और ब्रॉन्ज
बैडमिंटन टीम ने जीता गोल्ड मेडल
टेबल टेनिस पुरुष टीम ने भी जीता गोल्ड
वेटलिफ्टिंग में एक सिल्वर
अब तक कुल 9 गोल्ड भारत के नाम
पदक तालिका में तीसरे स्थान पर
भारत की एक अन्य निशानेबाज अपूर्वी चंदेला ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. अपूर्वी ने कुल 225.3 अंक हासिल कर पदक अपने नाम किया. इस स्पर्धा का गोल्ड मेडल सिंगापुर की मार्टिना लिंडसे वेलोसो को मिला.
महिला निशानेबाज मेहुली घोष ने 10 मीटर एयर राइफल कैटेगरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. शूट-ऑफ में पिछड़ने के कारण मेहुली गोल्ड मेडल से चूक गईं.
21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने 8 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज के साथ कुल 15 मेडल पर कब्जा जमा लिया है. इसके साथ ही पदक तालिका में भारत तीसरे पायदान पर पहुंच गया है.
शूटर जीतू राय ने सोमवार को पांचवें दिन भारत को आठवां गोल्ड मेडल दिलाया. बेलमोंट शूटिग सेंटर में आयोजित पुरुषों की 10 मीयर एयर पिस्टल निशानेबाजी स्पर्धा के फाइनल में जीतू ने सोना जीता. जीतू ने फाइनल में कुल 235.1 अंक हासिल किए. इसके साथ ही उन्होंने इस स्पर्धा का नया रिकॉर्ड भी कायम किया.
भारत के एक अन्य निशानेबाज ओम मिथारवल ने शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. मिथारवल ने 214.3 अंकों के साथ ब्रॉन्ज मेडल जीता.
भारत के प्रदीप सिंह ने भारत की झोली में एक और पदक डाल दिया. प्रदीप ने पुरुषों की 105 किलोग्राम वेटलिफ्टिंग कैटगेरी में सिल्वर मेडल पर कब्जा जमाया. उन्होंने स्नैच में 152 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया तो वहीं क्लीन एंड जर्क में 200 का सर्वश्रेष्ठ भार उठाया. प्रदीप ने कुल 352 का स्कोर किया.
वह गोल्ड की दौड़ में थे, लेकिन क्लीन एंड जर्क में आखिरी दो कोशिशों में असफल रहने के बाद उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा.
ये भी पढ़ें- CWG 2018 | पिछले 5 कॉमनवेल्थ खेलों में भारत ने ऐसे जमाई धाक
अचंता शरत कामल के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स के पांचवें दिन फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने ओक्सेनफोर्ड स्टूडियोज में खेले गए सेमीफाइनल मैच में सिंगापुर को 3-2 से मात दी. इसी के साथ भारत ने कम से कम अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)