advertisement
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games) इस साल 28 जुलाई से 8 अगस्त 2022 तक इंग्लैंड के बर्मिंघम में आयोजित हो रहे हैं. ये तीसरी बार है जब इंग्लैंड कॉमनवेल्थ गेम्स को होस्ट कर रहा है. कॉमनवेल्थ खेलों में कुल 72 देश हिस्सा ले रहे हैं. भारत 18वीं बार कॉमनवेल्थ में भाग लेगा, लेकिन चिंता की बात ये है कि टूर्नामेंट के लिए रवाना होने से पहले ही भारत के तीन बड़े एथलीट्स डोप टेस्ट में फेल हो गए हैं. हम आपके लिए इस टूर्नामेंट से जुड़े कुछ फैक्ट्स लेकर आए हैं.
CWG 2022 का उद्घाटन समारोह गुरुवार (28 जुलाई) को इंग्लैंड के बर्मिंघम के अलेक्जेंडर स्टेडियम में होगा. हालांकि समय के अंतर के चलते, ये गुरुवार (28 जुलाई) से शुरू होगा और भारत में अगले दिन यानी शुक्रवार के शुरुआती घंटों में चलेगा.
भारत ने पहली बार कॉमनवेल्थ खेलों में 1934 में भाग लिया था. ये कॉमनवेल्थ का दूसरा एडिशन था.
भारत के लिए कॉमनवेल्थ में पहला मेडल जीतने वाले एथलीट रेसलर राशिद अनवर थे. उन्होंने 1934 में ही भारत के लिए पहला मेडल जीता था. आपको ये भी बता दें कि इस साल भारत की तरफ से सिर्फ 6 एथलीट्स ने हिस्सा लिया था.
भारत के लिए कॉमनवेल्थ में पहले गोल्ड का इंतजार 1958 में खत्म हुआ था. इस साल मिल्खा सिंह ने भारत के लिए पहला गोल्ड जीता था.
भारत के लिए कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने वाली पहली महिला अमी घिया और कंवल ठाकर थीं. इस जोड़ी ने 1978 में ब्रांज मेडल जीता था.
भारत के लिए कॉमनवेल्थ में दूसरा गोल्ड कृष्णा पुनिया ने जीता था, लेकिन 2010 में यानी मिल्खा सिंह के गोल्ड जीतने के 52 साल के बाद.
कॉमनवेल्थ गेम्स के इतिहास में भारत ने अब तक 503 मेडल जीते हैं लेकिन ये एक फैक्ट है कि इसमें से 231 यानी लगभग 50% मेडल पिछले 3 साल में आए हैं.
1838 और 1954 दो ऐसे साल हैं जब भारत कॉमनवेल्थ से खाली हाथ लौटा था. इन 2 सालों में भारत के हाथ एक भी मेडल नहीं लगा.
2002 वाले एडिशन से भारत सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले दशों की टैली में टॉप 5 में रहा है.
भारत के लिए कॉमनवेल्थ में मेडल जीतने वाले पहले पैरा-एथलीट रंजीत कुमार हैं, जिन्होंने 2006 के एडिशन में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.
भारत के लिए कॉमनवेल्थ में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले एथलीट शूटर जसपाल राणा हैं जिन्होंने कुल 15 मेडल जीते हैं.
इस साल भारत की तरफ से 322 सदस्य इन खेलों में हिस्सा लेंगे, लेकिन भारत का सबसे बड़ा दल 2010 में 495 एथलीट्स का था.
क्रिकेट कॉमनवेल्थ खेलों में 24 साल बाद वापसी कर रहा है. भारत की महिला क्रिकेट टीम भी इसमें हिस्सा ले रही है. भारतीय टीम इस दौरान 3 मैच खेलेगी जिसमें से एक मैच पाकिस्तान के साथ भी है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)