advertisement
शाकिब अल हसन का सुपर शो, बाबर की क्लास, शाहीन की सनसनीखेज बॉलिंग और कॉटरल का सैनिकों वाला सैल्यूट. ये उन वो कुछ खास नाम हैं, जो अपनी-अपनी टीमों की हाईलाइट रहे. इन खिलाड़ियों ने अपने टीम के प्रदर्शन से भी आगे बढ़कर खुद को साबित किया.
38 दिनों तक चले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की लीग स्टेज के खत्म होने के बाद भले ही 6 टीमें वापस अपने देश लौट गई हों, लेकिन कुछ ऐसा उन्हें यहां मिला, जो आने वाले वक्त में उनकी सबसे बड़ी जीत साबित होगा.
इनमें सबसे खास हैं ये पांच खिलाड़ी, जो आखिरी दौर तक तो नहीं पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त तक अपनी टीम के लिए लड़ते रहे.
लगभग 5 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब शाकिब अल हसन, जब वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटे तो उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया. ये एक ऐसा फैसला था जिसने न सिर्फ बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया बल्कि शाकिब को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया.
शाकिब इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले और वर्ल्ड कप इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बने.
ICC वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन
शाकिब लीग स्टेज में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.
उम्र सिर्फ 19 साल और कारनामा ऐसा, जिसने 44 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान की तरफ से नया रिकॉर्ड बना दिया. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में शाहीन शाह अफरीदी को मौका नहीं मिला.
फिर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चांस, मिला तो प्रदर्शन ऐसा कि फिर से ड्रॉप कर दिया गया. उधर पाकिस्तान का भी खराब प्रदर्शन जारी रहा. लेकिन जब आखिरी के 4 मैचों में दोबारा मौका मिला, तो ऐसा प्रदर्शन किया कि पाकिस्तान वो चारों ही मैच जीत गया. अफरीदी इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.
सबसे ज्यादा विकेट (पाकिस्तान)
पिछले साल सितंबर में ही वनडे करियर का आगाज करने वाले शाहीन ने अपने आखिरी 2 मैचों में 10 विकेट लिए.
बांग्लादेश के बाएं हाथ के मीडियम पेसर मुस्तफिजुर ने भी अपने पहले ही वर्ल्ड कप टूर्नांमेंट में कमाल कर दिया.
टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाले रहमान ने धीरे-धीरे में अपनी पुरानी लय हासिल की और बन गए लीग स्टेज के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज.
सबसे ज्यादा विकेट (लीग स्टेज)
मुस्तफिजुर ने अपने 20 विकेट में से 12 विकेट आखिरी 5 मैचों में ही लिए, जिनमें से आखिरी दो मैचों में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लिए 5-5 विकेट हाईलाइट हैं.
अगर किसी को लग रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने पर इमरान ताहिर जैसा अनोखा जश्न नहीं दिखेगा, तो वो एक नजर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरल की तरफ देख सकते हैं.
लेकिन पहले बात प्रदर्शन की. 29 साल के शेल्डन कॉटरल ने वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.
सबसे ज्यादा विकेट (वेस्टइंडीज)
अब बात कॉटरल के उस अंदाज की जिसने सबकी ओर अपना ध्यान खींचा. कॉटरल जमैका की सेना में बतौर सैनिक भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं. इसलिए हर बार विकेट लेने के बाद वो सैनिकों वाला सैल्यूट करते हैं, जो अब सबके बीच पॉपुलर हो चुका है.
अब बात उस खिलाड़ी की जि,ने पाकिस्तानी टीम में नई जान डाल दी. बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 474 रन बनाए. इसके साथ ही वो एक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.
ये ऐसा कारनामा है, जिसे सईद अनवर, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए.
अफनी 101 रन की पारी के दौरान बाबर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा और सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. पाकिस्तान के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी बाबर ने कमाल की पारी खेली और 96 रन बनाकर आउट हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)