Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019वर्ल्ड कप 2019 के वो 5 स्टार, जो नहीं होंगे सेमीफाइनल का हिस्सा 

वर्ल्ड कप 2019 के वो 5 स्टार, जो नहीं होंगे सेमीफाइनल का हिस्सा 

इन टीमों को वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में बाहर होना पड़ा

श्रीदा अग्रवाल
क्रिकेट
Published:
शाकिब अल हसन, शेल्डन कॉटरल और शाहीन अफरीदी
i
शाकिब अल हसन, शेल्डन कॉटरल और शाहीन अफरीदी
(फोटोः Altered by Quint Hindi)

advertisement

शाकिब अल हसन का सुपर शो, बाबर की क्लास, शाहीन की सनसनीखेज बॉलिंग और कॉटरल का सैनिकों वाला सैल्यूट. ये उन वो कुछ खास नाम हैं, जो अपनी-अपनी टीमों की हाईलाइट रहे. इन खिलाड़ियों ने अपने टीम के प्रदर्शन से भी आगे बढ़कर खुद को साबित किया.

38 दिनों तक चले आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 की लीग स्टेज के खत्म होने के बाद भले ही 6 टीमें वापस अपने देश लौट गई हों, लेकिन कुछ ऐसा उन्हें यहां मिला, जो आने वाले वक्त में उनकी सबसे बड़ी जीत साबित होगा.

इनमें सबसे खास हैं ये पांच खिलाड़ी, जो आखिरी दौर तक तो नहीं पहुंचे, लेकिन आखिरी वक्त तक अपनी टीम के लिए लड़ते रहे.

शाकिब अल हसन

लगभग 5 महीने तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से गायब शाकिब अल हसन, जब वर्ल्ड कप के लिए टीम में लौटे तो उन्हें बैटिंग ऑर्डर में प्रमोट किया गया. ये एक ऐसा फैसला था जिसने न सिर्फ बांग्लादेश को फायदा पहुंचाया बल्कि शाकिब को इतिहास के पन्नों में दर्ज करा दिया.

शाकिब अल हसन ने वर्ल्ड कप में 600 रन भी पूरे किए(फोटोः AP)

शाकिब इस वर्ल्ड कप में 600 रन बनाने वाले पहले और वर्ल्ड कप इतिहास के तीसरे बल्लेबाज बने.

ICC वर्ल्ड कप 2019 में सबसे ज्यादा रन

  • रोहित शर्मा - 647
  • डेविड वॉर्नर - 638
  • शाकिब अल हसन - 606

शाकिब लीग स्टेज में सबसे ज्यादा रन के मामले में तीसरे नंबर पर रहे. इस दौरान उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक लगाए.

सिर्फ इतना ही नहीं, बाएं हाथ की अपनी स्पिन गेंदबाजी से शाकिब ने 11 विकेट भी लिए और इस तरह शाकिब पहले खिलाड़ी बने, जिसने वर्ल्ड कप इतिहास में एकटूर्नामेंट में 500 रन और 10 से ज्यादा विकेट लिए हों.

शाहीन शाह अफरीदी

उम्र सिर्फ 19 साल और कारनामा ऐसा, जिसने 44 साल के वर्ल्ड कप इतिहास में पाकिस्तान की तरफ से नया रिकॉर्ड बना दिया. वर्ल्ड कप के शुरुआती मैचों में शाहीन शाह अफरीदी को मौका नहीं मिला.

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी(फोटोः ट्विटर)

फिर जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चांस, मिला तो प्रदर्शन ऐसा कि फिर से ड्रॉप कर दिया गया. उधर पाकिस्तान का भी खराब प्रदर्शन जारी रहा. लेकिन जब आखिरी के 4 मैचों में दोबारा मौका मिला, तो ऐसा प्रदर्शन किया कि पाकिस्तान वो चारों ही मैच जीत गया. अफरीदी इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने.

सबसे ज्यादा विकेट (पाकिस्तान)

  • मोहम्मद आमिर – 17 विकेट (8 मैच)
  • शाहीन अफरीदी – 16 विकेट (5 मैच)

पिछले साल सितंबर में ही वनडे करियर का आगाज करने वाले शाहीन ने अपने आखिरी 2 मैचों में 10 विकेट लिए.

इसमें से बांग्लादेश के खिलाफ लिए 6/35 विकेट वर्ल्ड कप का नया रिकॉर्ड बन गया. वो वर्ल्ड कप में 5 विकेट लेने वाले सबसे कम उम्र के गेंदबाज बने. लॉर्ड्स में वनडे में सबसे अच्छा गेंदबाजी रिकॉर्ड बनाया और वर्ल्ड कप में पाकिस्तान की ओर से सबसे शानदार गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

मुस्तफिजुर रहमान

बांग्लादेश के बाएं हाथ के मीडियम पेसर मुस्तफिजुर ने भी अपने पहले ही वर्ल्ड कप टूर्नांमेंट में कमाल कर दिया.

मुस्तफिजुर रहमान ने आखिरी दोनों मैच में 5-5 विकेट लिए(फोटोः AP)

टूर्नामेंट की खराब शुरुआत करने वाले रहमान ने धीरे-धीरे में अपनी पुरानी लय हासिल की और बन गए लीग स्टेज के दूसरे सबसे सफल गेंदबाज.

सबसे ज्यादा विकेट (लीग स्टेज)

  • मिचेल स्टार्क - 26 विकेट
  • मुस्तफिजुर रहमान - 20 विकेट

मुस्तफिजुर ने अपने 20 विकेट में से 12 विकेट आखिरी 5 मैचों में ही लिए, जिनमें से आखिरी दो मैचों में भारत और पाकिस्तान के खिलाफ लिए 5-5 विकेट हाईलाइट हैं.

शेल्डन कॉटरल

अगर किसी को लग रहा है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट लेने पर इमरान ताहिर जैसा अनोखा जश्न नहीं दिखेगा, तो वो एक नजर वेस्टइंडीज के शेल्डन कॉटरल की तरफ देख सकते हैं.

लेकिन पहले बात प्रदर्शन की. 29 साल के शेल्डन कॉटरल ने वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए.

सबसे ज्यादा विकेट (वेस्टइंडीज)

  • शेल्डन कॉटरल - 12
  • कार्लोस ब्रैथवेट - 09
  • ओशेन थॉमस - 09
शेल्डन कॉटरल अपनी गेंदबाजी के साथ-साथ अपने सैल्यूट के लिए भी फेमस हो गए.(फोटोः Reuters)

अब बात कॉटरल के उस अंदाज की जिसने सबकी ओर अपना ध्यान खींचा. कॉटरल जमैका की सेना में बतौर सैनिक भी अपनी सेवाएं देते रहे हैं. इसलिए हर बार विकेट लेने के बाद वो सैनिकों वाला सैल्यूट करते हैं, जो अब सबके बीच पॉपुलर हो चुका है.

बाबर आजम

अब बात उस खिलाड़ी की जि,ने पाकिस्तानी टीम में नई जान डाल दी. बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 474 रन बनाए. इसके साथ ही वो एक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं.

बाबर आजम ने पाकिस्तान की ओर से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाए(फोटोः AP)

ये ऐसा कारनामा है, जिसे सईद अनवर, जावेद मियांदाद, इंजमाम उल हक, मोहम्मद यूसुफ जैसे दिग्गज भी नहीं कर पाए.

पहले साउथ अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलते हुए 69 रन बनाए और फिर न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिर तक टिककर टीम को मुश्किल से निकाला और शतक लगाकर टीम को एक और जीत दिलाई. 1987 वर्ल्ड कप के बाद ये पहला मौका था, जब पाकिस्तान के लिए ओपनिंग बल्लेबाज के अलावा किसी और ने शतक लगाया हो.

अफनी 101 रन की पारी के दौरान बाबर ने विराट कोहली को पीछे छोड़ा और सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. पाकिस्तान के आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश के खिलाफ भी बाबर ने कमाल की पारी खेली और 96 रन बनाकर आउट हुए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT