Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Aaron Finch ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम को जिताया था पहला T20 WC

Aaron Finch ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा, टीम को जिताया था पहला T20 WC

Aaron Finch Retirement | रोन फिंच ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जीताया था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एरोन फिंच&nbsp;</p></div>
i

एरोन फिंच 

(फोटो: ट्विटर)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया (Australia) के लिए रिकॉर्ड 76 T20 मैचों में कप्तानी कर चुके बल्लेबाज एरोन फिंच (Aaron Finch) ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. एरोन फिंच ने 2021 में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार T20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताया था.

36 साल के फिंच 2015 में 50 ओवर वर्ल्ड कप जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम का हिस्सा थे. उन्होंने अपने करियर में कुल 5 टेस्ट मैच खेला. फिंच का अंतरराष्ट्रीय करियर कुल 12 सालों का रहा.

फिंच ने मंगलवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर एक समाचार सम्मेलन में कहा, "ये महसूस कर रहा हूं कि मैं 2024 में अगले टी20 वर्ल्ड कप तक नहीं खेलूंगा, अब संन्यास लेने और टीम को इसके लिए योजना बनाने और निर्माण करने का समय देने का सही समय है."

पिछले साल अक्टूबर में एरोन फिंच ने T20 पर फोकस करने के लिए वनडे क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. इसके बाद पैट कमिंस को अगला कप्तान नियुक्त किया गया.

ऑस्ट्रेलिया की टीम 4 वर्ल्ड कप जीतकर वनडे क्रिकेट में अपना लोहा मनवा चुकी थी, लेकिन टीम T20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पा रही थी. फिंच ने अपनी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को पहली बार सबसे छोटे फॉर्मेट का विश्व विजेता बनाया था.

फिंच ने IPL में भी 92 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25 की औसत से 2091 रन बनाए. फिंच ने 2012 से आईपीएल खेलना शुरू कर दिया था और वे कुल 11 एडिशन खेले. फिंच IPL में 8 अलग-अलग टीमों का हिस्सा रह चुके हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

फिंच के करियर की बात करें तो उन्होंने लगभग 39 की औसत से कुल 145 ODI मैच और लगभग 34 की औसत से 103 T20 मैच खेले. अंतरराष्ट्रीय T20 में सबसे बड़ा 172 रनों का व्यक्तिगत स्कोर फिंच के ही नाम है. उन्होंने 2018 में जिंबाब्वे के खिलाफ हरारे में ये रिकॉर्ड अपने नाम किया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के अध्यक्ष लाचलान हेंडरसन ने कहा कि सीमित ओवरों के खेल मे फिंच ऑस्ट्रेलिया के सबसे बेहतर खिलाड़ियों में से एक हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT