दिग्गज बल्लेबाज और ऑस्ट्रेलियाई सिमित ओवर क्रिकेट के कप्तान आरोन (Aaron Finch) फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है. वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 सितंबर को अपना आखिरी वनडे मैच खेलेंगे. हालांकि, वह फिलहाल वे टी-20 क्रिकेट में खेलना जारी रखेंगे.
बता दें फिंच पिछले काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. माना जा रहा है उनका संन्यास का फैसला इससे प्रेरित हो सकता है. उनका मानना है कि 2023 विश्व कप से पहले किसी नए कप्तान को मौका मिलना चाहिए.
फिंच ने संन्यास की घोषणा करते हुए अपने बयान में कहा,
“यह कुछ अविश्वसनीय यादों के साथ एक शानदार सफर रहा है. मैं कुछ बेहतरीन वनडे टीमों का हिस्सा बनने के लिए बेहद भाग्यशाली रहा हूं. मुझे उन सभी का आशीर्वाद मिला है जिनके साथ मैंने खेला है और कई लोग पर्दे के पीछे हैं. इनका मुझे बराबर सहयोग मिला है”
टी20 विश्व कप में करेंगे कप्तानी
टी20 विश्व कप से ठीक पहले फिंच का संन्यास लेने का फैसला दर्शाता है कि वह अब पूरी तरह से क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप पर ध्यान केंद्रित करना चाहते हैं. उनकी कप्तानी में ही ऑस्ट्रेलिया ने पिछले साल टी20 विश्व कप का खिताब जीता था.
फिंच एक बार फिर उसी पल को दोहराना चाहेंगे. इस बार टी20 विश्व कप ऑस्ट्रेलिया में हो रहा है और ऑस्ट्रेलियाई टीम जीत की प्रबल दावेदार हैं.
लगातार खराब फॉर्म से जूझ रहे थे
पिछले कुछ महीनों से फिंच के बल्ले से बिलकुल भी रन नहीं बन रहे हैं. उन्होंने इस साल 13 वनडे परियों में 13 की बेहद खराब औसत से सिर्फ 169 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक आया. जबकि, वह 5 बार बिना खाता खोले आउट हो गए.
शानदार वनडे करियर का अंत
2013 में डेब्यू करने वाले फिंच का वनडे करियर शानदार रहा है. उन्होंने 145 वनडे मैचों में 39.13 की औसत के साथ 5401 रन बनाए हैं. फिंच वनडे क्रिकेट में 17 शतक और 30 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)