advertisement
मुंबई के अनुभवी आलराउंडर अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है. नायर ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘‘मैं बिलकुल संतुष्ट हूं... इतने सारे क्रिकेटर मौजूद हैं जो उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जिस स्थिति में मैं आज हूं. मैं इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिलने के लिए सिर्फ आभार ही जता सकता हूं. बेशक कोई मलाल नहीं है. मैं खुश हूं. ’’
नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकार्ड शानदार रहा.
नायर ने लगभग डेढ़ दशक के अपने करियर के दौरान घरेलू स्तर की शीर्ष टीमों में शामिल मुंबई को कई मैच जिताए.
यह भी पढ़ें: सौरव गांगुली बने BCCI के 39वें अध्यक्ष,बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)