ADVERTISEMENTREMOVE AD

सौरव गांगुली बने BCCI के 39वें अध्यक्ष,बोर्ड ने किया आधिकारिक ऐलान

सौरव गांगुली का कार्यकाल जुलाई 2020 तक होगा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को औपचारिक तौर पर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) का अध्यक्ष चुन लिया गया है. बुधवार 23 अक्टूबर को मुंबई में बीसीसीआई के मुख्यालय में हुई जनरल बॉडी की बैठक में गांगुली को आधिकारिक तौर पर बोर्ड का 39वां अध्यक्ष चुना गया. इसके साथ ही करीब 3 साल से चला आ रहा प्रशासकों की समिति (सीओए) का कार्यकाल भी खत्म हो गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुधवार को ही होने वाली बोर्ड की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) से पहले हुई इस जनरल बॉडी की बैठक में ये प्रक्रिया पूरी हुई.

गांगुली बीसीसीआई के 39वें अध्यक्ष होंगे. बीसीसीआई ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर औपचारिक ऐलान किया.

इसके साथ ही सौरव गांगुली बतौर अध्यक्ष पहली बार बोर्ड की एजीम की अध्यक्षता करेंगे.

सौरव गांगुली को निर्विरोध इस पद के लिए चुना गया. गांगुली ने 14 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल किया था. उनके खिलाफ और कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं हुआ. इससे एक दिन पहले 13 अक्टूबर को मुंबई में हुई राज्य क्रिकेट संघों की बैठक में ज्यादातर सदस्य राज्यों ने गांगुली को अध्यक्ष पद के लिए अपनी पसंद बताया था.

गांगुली के अलावा जय शाह, जयेश जॉर्ज और अरुण धूमल को भी बोर्ड के पदाधिकारियों के तौर पर निर्विरोध चुना गया.

गृहमंत्री अमित शाह के बेटे जय शाह बोर्ड के सचिव होंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री और पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष अनुराग ठाकुर के भाई अरुण घूमल को बोर्ड का कोषाध्यक्ष चुना गया है. वहीं जयेश जॉर्ज संयुक्त सचिव (ज्वाइंट सेक्रेटरी) नियुक्त किए गए हैं.

गांगुली का कार्यकाल करीब 10 महीने का रहेगा. बीसीसीआई के नए संविंधान के कारण उन्हें जुलाई 2020 में अपना पद छोड़ना पड़ेगा. इसके बाद वो 3 साल तक ‘कूलिंग ऑफ’ के दौर से गुजरेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें