Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019मोटेरा स्टेडियम का नाम ही नहीं बदला, पिच का स्वभाव भी बदल गया

मोटेरा स्टेडियम का नाम ही नहीं बदला, पिच का स्वभाव भी बदल गया

मोटेरा में भारतीय तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 11 ओवर डाले और उन्हें केवल एक ही विकेट मिला जबकि स्पिनरों ने नौ विकेट झटके.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Updated:
अहमदाबाद का  मोटेरा स्टेडियम
i
अहमदाबाद का मोटेरा स्टेडियम
(फोटो: IANS)

advertisement

करीब 800 करोड़ रुपये की लागत से बने मोटेरा के नए नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम की पिच गुलाबी गेंद के साथ एक अलग तरह का बर्ताव कर रही है. इससे पहले के पिंक बॉल टेस्ट मैचों में तेज गेंदबाजों का दबदबा देखने को मिला था, लेकिन इस मैदान पर भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पिंक बॉल टेस्ट के पहले दिन तो स्पिनरों का ही बोलबाला देखने को मिला.

नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हुए डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले अभी तक 15 डे-नाइट टेस्ट मैच खेल गए थे, जिसमें तेज गेंदबाजों ने 354 विकेट चटकाए, जबकि स्पिनरों ने केवल 115 विकेट लिए थे.

लेकिन चार मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट के पहले दिन बुधवार को भारतीय तेज गेंदबाजों ने सिर्फ 11 ओवर डाले और उन्हें केवल एक ही विकेट मिला जबकि स्पिनरों ने नौ विकेट झटके.

लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल (6/38) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (3/26) ने मिलकर पहले दिन नौ विकेट लिए, जिससे इंग्लैंड पहली पारी में संघर्ष करता नजर आया.

डे-नाइट टेस्ट

एडिलेड ओवल के मैदान ने अब तक सबसे ज्यादा डे-नाइट टेस्ट मैच की मेजबानी की है और जब एडिलेड ओवल के पिच क्यूरेटर डेमियन हृयूज से मोटेरा की विकेट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से कहा कि वह इस पर कुछ भी कहने से बचना चाहेंगे. उन्होंने अन्य क्यूरेटर का सम्मान करते हुए कहा कि इसके लिए विभिन्न पिचों, पस्थितियों को देखा जाना चाहिए.

भारतीय स्पिनरों के आगे इंग्लैंड की टीम इतनी बेबस नजर आई कि उन्होंने अगले आठ विकेट 38 रन के अंदर ही गंवा दिए.

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोटेरा स्टेडियम की विकेट को लेकर इस मैच से पहले मंगलवार को कहा था कि स्पिनरों के अनुकूल होने के बावजूद पिंक बॉल होने के कारण तेज गेंदबाजों को भी इस विकेट से मदद मिलेगी.

अहमदाबाद में दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम(फोटोः BCCI)

गुलाबी गेंद टेस्ट के लिए पिच में सामान्य रूप से घास कवर की कुछ मात्रा होती है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि गेंद जल्दी से चमक न खोए. लेकिन इस मैच से पहले, विकेट से घास को हटा दिया गया था.

दोनों टीमों के बीच चार मैचों की सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है. भारत को विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी) के लिए क्वालीफाई करने के लिए कम से कम दो टेस्ट जीतने की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 25 Feb 2021,08:16 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT