Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND vs NZ: एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल

IND vs NZ: एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल

न्यूजीलैंड के गेंदबाज एजाज ने एक ही पारी में दस विकेट लेकर बनाया रिकॉर्ड

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल</p></div>
i

एक ही टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले तीसरे गेंदबाज बने एजाज पटेल

(फोटो- द क्विंट)

advertisement

न्यूजीलैंड (Newzealand) के एजाज पटेल (Ajaz Patel) ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के लिए 10 विकेट लेकर Sir Richard Hadlee का टेस्ट रिकॉर्ड तोड़ दिया है. एजाज पटेल एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं.

इसी के साथ शनिवार को न्यूजीलैंड ने वानखेड़े स्टेडियम में टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारत को 325 रनों पर समेट कर रख दिया.

एजाज पटेल ने कुल 47.5 ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने कुल 119 रन दिया.

जिम केलर और अनिल कुंबले के नाम था ये रिकॉर्ड

1956 में, इंग्लैंड के गेंदबाज जिम लेकर ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक पारी में 10 विकेट लिए थे.

उसके दशकों बाद, भारत के अनिल कुंबले ने भी 1999 में पाकिस्तान के खिलाफ एक शानदार उपलब्धि हासिल की थी. नई दिल्ली के फिरोज शाह कोटला में, कुंबले ने 10 विकेट लेकर पाकिस्तान को हराया था.

न्यूजीलैंड के स्पिनर एजाज पटेल का जन्म मुंबई में हुआ था. उनके माता-पिता 1996 में न्यूजीलैंड शिफ्ट हो गए थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

टेस्ट के पहले दिन, शुक्रवार को एजाज पटेल ने चार विकेट लिए थे और शनिवार को उन्होंने अपने पांचवे विकेट के लिए रिद्धिमान साहा को आउट किया और अगली ही गेंद पर उन्होंने रविचंद्रन अश्विन को भी आउट कर दिया.

लंच पर जाने से पहले भारत 6 विकेट गंवाने के बाद 285 के स्कोर पर था, जिसमें एजाज पटेल ने सभी छह विकेट लिए थे. लंच के बाद एजाज पटेल ने चार विकेट लेते हुए क्रिकेट रिकॉर्ड में अपना नाम दर्ज कर लिया.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT