ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई में पूरी टीम इंडिया को आउट करने वाले NZ के एजाज पटेल का मुंबई से गहरा नाता

Ajaz Patel का घर अभी भी मुंबई के जोगेश्वरी में है

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारत और न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के बीच चल रहे मुंबई टेस्ट (Mumbai Test) में भारत ने टॉस जीतकर अपनी पारी की शुरूआत तो बेहद शानदार तरीके से की और 80 रन के स्कोर तक कोई विकेट नहीं गवाया, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि एजाज पटेल(Ajaz Patel) इसके बाद भारत के राह की सबसे बड़ी रुकावट बन जाएंगे.

एजाज पटेल ने अकेले ही भारत के सभी 10 विकेट ले लिए और पूरी टीम को 325 रन पर रोक दिया. सबसे रोचक बात ये है कि एजाज पटेल का जन्म उसी मुंबई की धरती पर हुआ था जहां वो न्यूजीलैंड की तरफ से खेल रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुंबई के जोगेश्वरी में हुए पैदा

स्पिनर एजाज पटेल का जन्म और पालन-पोषण मुंबई के जोगेश्वरी इलाके में छह साल की उम्र तक हुआ था, जिसके बाद 1996 में उनके माता-पिता न्यूजीलैंड चले गए. शुक्रवार को उनके परिवार के कुछ सदस्य पवेलियन से उनके शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें बधाई देते भी दिखाई दिए. उनके चचेरे भाई और रिश्तेदार भी मैच देखने के लिए रविवार को वानखेड़े स्टेडियम में होंगे.

उनके चचेरे भाई ओवैस शुक्रवार को अपने बेटे मोहम्मद जियान के साथ वानखेड़े में मैच देखने आए थे. उन्होंने मिड डे से बातचीत में कहा कि,

"मैं आपको बता नहीं सकता कि मैं अपने भाई के बारे में कितना खुश हूं. मैं इन यादों को जीवन भर संजो कर रखूंगा. मैंने उसे कभी किसी स्टेडियम में खेलते हुए नहीं देखा. हम उसे मुंबई में खेलते हुए देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. यह हमारे परिवार के लिए बहुत गर्व का क्षण है. मैं यहां से उनका समर्थन करने के लिए रोमांचित हूं. वो हमारे परिवार में पहले पेशेवर क्रिकेटर हैं."

परिवार के पास अभी भी जोगेश्वरी में घर 

एजाज के परिवार के पास अभी भी जोगेश्वरी में एक घर है. उनकी मां ओशिवारा के पास एक स्कूल में पढ़ाती थीं, जबकि उनके पिता रेफ्रिजरेशन बिजनेस में थे. ओवैस ने मिड डे को बताया कि "COVID-19 महामारी से पहले, उनका परिवार अक्सर भारत में छुट्टियां बिताता था और एजाज अक्सर वानखेड़े में मुंबई इंडियंस के इंडियन प्रीमियर लीग के मैच देखने आते थे."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×