Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 क्रिकेटर्स ने किया जेटली को याद, गंभीर बोले- पिता समान शख्स खोया

क्रिकेटर्स ने किया जेटली को याद, गंभीर बोले- पिता समान शख्स खोया

अरुण जेटली 1999 से 2013 तक DDCA के अध्यक्ष रहे

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
महंगे पेन और घड़ियों के शौकीन थे अरुण जेटली
i
महंगे पेन और घड़ियों के शौकीन थे अरुण जेटली
(फोटो: पीटीआई)

advertisement

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटरों ने भी पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है.

66 साल के जेटली लंबे वक्त तक क्रिकेट से जुड़े रहे और करीब 14 साल तक दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रहे.

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने याद करते हुए कहा कि उनके पिता के निधन के वक्त जेटली ने उनके घर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.

“अरुण जेटली जी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं.वो सही मायनों में एक अच्छे व्यक्ति थे और हमेशा दूसरों की मदद के लिए तैयार रहतेथे. 2006 में जब मेरे पिता का निधन हुआ था तो उन्होंने अपना कीमती समय निकाला थाऔर श्रद्धांजलि देने मेरे घर आए थे. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”
विराट कोहली

सचिन तेंदुलकर ने भी जेटली को याद करते हुए लिखा कि उन्होंने कई भूमिकाएं निभाई और उनमें से एक क्रिकेट प्रशासक की भी थी.

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा,

“एक पिता आपको बोलना सिखाता है, लेकिन पिता समान व्यक्ति आपको यह कला सिखाता है कि कैसे बोलना है. एक पिता आपको चलना सिखाता है, लेकिन पिता समान व्यक्ति सिखाता है कि कैसे चलना है. एक पिता आपको नाम देता है, लेकिन पिता समान व्यक्ति आपको पहचान देता है. मेरे पिता समान अरुण जेटली नहीं रहे. मुझसे मेरा एक हिस्सा दूर चला गया है.”

अरुण जेटली ने ही इस साल गंभीर को बीजेपी में शामिल करवाया था.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

जेटली के कारण दिल्ली के क्रिकेटरों को मिले मौकेः सहवाग

वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जेटली को याद करते हुए कहा कि उनके कारण ही दिल्ली के कई क्रिकेटरों को बड़े मौके मिल पाए.

“अरुण जेटली जी के जाने से बहुत दुख है. उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरोंको भारत का प्रतिनिधित्व करने में अहम भूमिका निभाई. एक वक्त था, जब दिल्लीके क्रिकेटरों को हाई लेवल तक जाने का चांस नहीं मिल पाता था, लेकिन डीडीसीए की लीडरशिप के दौरान उन्होंने दिल्ली के क्रिकेटरों को यह मौके दिलवाए.”
वीरेंद्र सहवाग, पूर्व क्रिकेटर

उन्होंने कहा, "वह खिलाड़ियों की जरूरतें सुनते थे और उन्हें हल भी करते थे. मैं निजी तौर पर उनके साथ एक बेहद खूबसूरत रिलेशनशिप शेयर करता हूं. मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है. ओम शांति."

बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना ने शोक व्यक्त करते हुए कहा,

“यह पूरे देश के लिए बड़े दु:ख का दिन है. हमने जेटली जी को खो दिया है. वह एक विनम्र और आत्मबल के धनी इंसान थे जो अपनी मेहनत से नई ऊंचाइयों पर पहुंचे थे. उन्होंने आधुनिक भारत के इतिहास में एक अमिट छाप छोड़ी है.”

डीडीसीए, समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी जेटली के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.

अरुण जेटली का अंतिम संस्कार 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट में किया जाएगा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT