advertisement
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई), विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग सहित कई क्रिकेटरों ने भी पूर्व वित्त मंत्री और पूर्व बीसीसीआई उपाध्यक्ष अरुण जेटली के निधन पर शोक व्यक्त किया है.
66 साल के जेटली लंबे वक्त तक क्रिकेट से जुड़े रहे और करीब 14 साल तक दिल्ली और जिला क्रिकेट एसोसिएशन (डीडीसीए) के अध्यक्ष रहे.
भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने याद करते हुए कहा कि उनके पिता के निधन के वक्त जेटली ने उनके घर आकर श्रद्धांजलि अर्पित की थी.
सचिन तेंदुलकर ने भी जेटली को याद करते हुए लिखा कि उन्होंने कई भूमिकाएं निभाई और उनमें से एक क्रिकेट प्रशासक की भी थी.
पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज और अब भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने ट्विटर पर लिखा,
अरुण जेटली ने ही इस साल गंभीर को बीजेपी में शामिल करवाया था.
वहीं पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने जेटली को याद करते हुए कहा कि उनके कारण ही दिल्ली के कई क्रिकेटरों को बड़े मौके मिल पाए.
उन्होंने कहा, "वह खिलाड़ियों की जरूरतें सुनते थे और उन्हें हल भी करते थे. मैं निजी तौर पर उनके साथ एक बेहद खूबसूरत रिलेशनशिप शेयर करता हूं. मेरी प्रार्थना और संवेदना उनके परिवार के साथ है. ओम शांति."
बीसीसीआई अध्यक्ष सीके खन्ना ने शोक व्यक्त करते हुए कहा,
डीडीसीए, समेत अन्य क्रिकेटरों ने भी जेटली के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया और श्रद्धांजलि अर्पित की.
अरुण जेटली का अंतिम संस्कार 25 अगस्त को दोपहर 2 बजे दिल्ली के निगमबोध घाट में किया जाएगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)