advertisement
भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) की टीमें लंबे समय के बाद एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच 28 अगस्त को एशिया कप (Asia Cup 2022) के दौरान मैच खेला जाएगा. भारत-पाकिस्तान के बीच आखिरी मुकाबला पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान हुआ था. जहां भारत को बाबर आजम की टीम के खिलाफ 10 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम टी20 में पाकिस्तान से बदला लेने के लिए तैयार है, लेकिन पूर्व पाकिस्तानी कप्तान राशिद लतीफ का मानना है कि एशिया कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहेगा.
राशिद लतीफ ने अपने अधिकारिक यूट्यूब चैनल 'कॉट बिहाइंड' में दोनों टीमों के बारे में विस्तार से बात की. लतीफ ने कहा कि भारत की कप्तानी में लगातार बदलाव और रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली जैसे स्टार खिलाड़ियों का टीम के अंदर बाहर होने के कारण भारत को पाकिस्तान के खिलाफ नुकसान हो सकता है. लतीफ ने कहा कि,
उन्होंने आगे कहा कि, “विराट कप्तान नहीं थे, रोहित और राहुल चोटिल हो गए थे. जिसके बाद हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत कप्तान के रूप में आए, फिर शिखर धवन वनडे में कप्तान बने. उन्हें (भारत को) अपनी सर्वश्रेष्ठ टीम बनाने में समस्या होगी. इसमें कोई संदेह नहीं है कि भारत के पास सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं, लेकिन वे अपना बेस्ट 16 नहीं बना सकते और मुझे लगता है कि उन्हें अपनी बेस्ट प्लेइंग बनाने में भी दिक्कत होगी."
लतीफ ने अपनी बातों को समाप्त करते हुए कहा कि पाकिस्तान पिछले साल टी20 विश्व में भारत की गलतियों के कारण जीता था और अगर ऐसा दोबारा होता है तो आश्चर्य नहीं होगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)