advertisement
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) यानी 2 मुल्क, आगे 2 टूर्नामेंट्स में कम से कम 2 बार टकराने जा रहे हैं. तो 2 तारीखें आप नोट कर सकते हैं 28 अगस्त और 23 अक्टूबर. क्रिकेट (Cricket) के मैदान में इस बड़ी जंग से पहले भारत के सामने बड़ी चिंताएं हैं, उधर पाकिस्तान अभी से परेशान है. भारत को किससे रहना है सावधान, आपको बताएंगे पूरा विश्लेषण, आज की खेलपंती में...
28 अगस्त को भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप (Asia Cup) में आमने-सामने होंगी. ये T-20 मैच UAE में होना है. UAE नाम सुनते ही पाकिस्तान की छाती थोड़ी सी चौड़ी हो ही जाती है, क्योंकि इसे वे अपना होम ग्राउंड समझते हैं और बात सही भी है जब अपने घर में क्रिकेट होगी ही नहीं, तो कहीं तो ठिकाना ढूंढना ही पड़ेगा, सो उन्होंने UAE को चुना.
देखिए, पाकिस्तानी बैटर शोएब मकसूद ने क्या कहा, "हम भारत से बार-बार हार जाते हैं और इसके पीछे वजह ये है कि हम ओवर एक्साइटेड हो जाते हैं" ODI और T20 को मिला दें तो भारत पाकिस्तान से वर्ल्ड कप में 13 मैच खेला है, 12 में पाकिस्तान को हार मिली है फिर, ओवरऑल T20 में पाकिस्तान भारत से 9 में से सिर्फ 2 मैच जीता है, फिर भी एक्साइटमेंट हो जाती है!
उनकी वो जानें, हम भारत की चुनौतियों और मजबूतियों पर बात कर लेते हैं. भारत के सामने सबसे बड़ी समस्या गेंदबाजी में आ सकती है क्योंकि यहां अपने पास सिर्फ 3 तेज गेंदबाज भुनवेश्वर, अर्शदीप और आवेश हैं. आवेश ने अपने 13-T20 इटरनेशनल मैचों में सिर्फ 11 विकेट लिए हैं. अर्शदीप ने भी अपनी पिछले तीन T20 सीरीज में औसतन हर ओवर में 10 से ज्यादा रन लुटाए हैं. बुमराह चोट के चलते बाहर हो गए हैं और शमी को टीम में चयन के लायक नहीं समझा गया.
भारत के पास अश्विन, चहल, जडेजा और रवि बिश्नोई चार स्पिनर्स हैं...इसमें सारे अच्छे और अनुभवी स्पिनर्स हैं. गेंदबाजी में हार्दिक पांड्या को थोड़ी एकस्ट्रा जिम्मेदारी निभानी पड़ सकती है... भारत सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा पर काफी निर्भर रहेगा, दोनों ही अच्छे टच में हैं और अपने दम पर मैच बदल देने की काबिलियत रखते हैं.
एक समस्या विराट कोहली की फॉर्म को लेकर आ सकती है. एक तरफ वो क्रीज पर टिक नहीं पा रहे, तो दूसरी तरफ इतना आराम कर चुके हैं कि अब ऐसा लगने लगा है BCCI ने ड्रॉप को ही आराम कहना शुरू कर दिया है. कोहली के करियर का ये 100वां टी20 मैच होगा. कोहली ने 2022 में अब तक सिर्फ 4 टी20 खेले. इनमें उनका बैटिंग एवरेज महज 20 के करीब है.
कुल मिलाकर उनके रन न बनाने से टीम का मोटिवेशन कम हो जाता है क्योंकि विपक्षी टीम विराट कोहली को ही सबसे बड़ी मछली मान कर चलती है. इसके अलावा केएल राहुल ने अपना पिछला टी20 नवंबर 2021 में खेला था, IPL के बाद से अंतरार्ष्ट्रीय क्रिकेट के नाम पर वे बस जिंबाब्वे के खिलाफ ही खेले हैं. ऐसे में भारतीय टीम की 2 सबसे मजबूत कड़ी, मुकाबले से पहले कमजोर नजर आ रही है. पंत पर भी आंख बंद करके भरोसा नहीं किया जा सकता क्योंकि भले ही वो टेस्ट और वनडे में अपना नाम बना चुके हैं, T20 में उनका एवरेज अभी भी महज 23 के आस-पास का है और स्ट्राइक रेट 126 का.
भारत को पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से खास सावधान रहने की जरूरत है. बाबर ODI और T20 में पहले नंबर पर हैं और काफी लंबे समय से हैं. इसके अलावा मोहम्मद रिजवान भी भारत को परेशान कर सकते हैं. पिछले साल भारत की 10 विकेट से हुई हार में इन्हीं 2 ओपनर्स का योगदान था. हालांकि यहां पाकिस्तान की मजबूती ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी भी है.
उनकी समस्या ये है कि बैटिंग में टीम दोनों पर जरूरत से ज्यादा निर्भर है. पाकिस्तान के ही पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने कहा,
इन सब के बीच अपने कप्तान साहब यानी रोहित शर्मा काफी पॉजिटिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि 'हमने पिछले साल दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था, जहां जाहिर तौर पर नतीजा हमारे अनुकूल नहीं रहा, लेकिन टीम अब अलग तरह से खेल रही है और उसने अलग तरह से तैयारी की है, इसलिए तब से बहुत कुछ बदल गया है.”
अब आपको भारत-पाक मैच से पहले ये मौका-मौका वाला एड सुनाई नहीं देगा, क्योंकि पाकिस्तान मानता है कि पिछले साल भारत के खिलाफ मिली जीत के बाद उनका मौका पूरा हो चुका है और अब ये एड प्रासंगिक नहीं है. पूरा एशिया कप आप लाइव सोनी स्पोर्ट्स पर देख पाएंगे. सभी मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे. और इन मैचों में जो भी खास होता है वो जानने के लिए देखते रहिए खेलपंती...हर रविवार शाम 7 बजे क्विंट हिंदी पर.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)