Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान में फिर होगी भिड़ंत, जानें एशिया कप का शिड्यूल?

Asia Cup 2023: भारत-पाकिस्तान में फिर होगी भिड़ंत, जानें एशिया कप का शिड्यूल?

Asia Cup 2023: इस बार एशिया कप 50-50 ओवरों का होगा. भारत ने आखिरी बार 2018 में एशिया कप जीता था.

क्विंट हिंदी
क्रिकेट
Published:
<div class="paragraphs"><p>एशिया कप 2023 के&nbsp; शिड्यूल का ऐलान होगा.</p></div>
i

एशिया कप 2023 के  शिड्यूल का ऐलान होगा.

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) ने कहा कि 2023 एशिया कप (Asia Cup 2023) 31 अगस्त से 17 सितंबर तक आयोजित किया जाएगा, जिसमें टूर्नामेंट पाकिस्तान (Pakistan) और श्रीलंका (Sri Lanka) दोनों में खेला जाएगा.

हाइब्रिड मॉडल में होगा टूर्नामेंट

एसीसी द्वारा दिए गए बयान के अनुसार, टूर्नामेंट के हाइब्रिड मॉडल में पाकिस्तान में चार मैचों और श्रीलंका में शेष नौ मैचों की मेजबानी की जाएगी. हालांकि, मेजबान खेलने वाले शहरों के नाम अभी सार्वजनिक नहीं किए गए हैं.

एशिया कप में होंगे कुल 13 मैच

एसीसी मेन्स प्रीमियर कप के विजेता भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और नेपाल कुल 13 एकदिवसीय मैच खेलेंगे, जिसे अक्टूबर- नवंबर में भारत में होने वाले वनडे विश्व कप की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है.

एक ग्रुप में भारत-पाकिस्तान

भारत और पाकिस्तान को नेपाल के साथ एक ग्रुप में रखा गया है जबकि श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान दूसरे समूह में हैं. श्रीलंका एशिया कप का डिफेंडिंग चैंपियन है, जबकि भारत ने आखिरी बार 2018 में यूएई में 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित टूर्नामेंट जीता था.

 दो ग्रुप में बांटी गईं हैं टीमें

एशिया कप का 2023 संस्करण, जो टूर्नामेंट का 16वां संस्करण भी है, में दो समूह होंगे, जिसमें प्रत्येक समूह की दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी. सुपर फोर चरण की शीर्ष दो टीमें फिर फाइनल में आमने सामने होंगी.

2023 एशिया कप का शेड्यूल पिछले कुछ महीनों में कई रिपोर्ट्स के सामने आने के बाद आई है कि टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल में आयोजित किया जा सकता है, जिसे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष नजम सेठी ने भी प्रस्तावित किया है.

पाकिस्तान की मेजबानी को लेकर बना था गतिरोध

इसका मतलब यह था कि इस साल के टूर्नामेंट की मेजबानी और आयोजन पर गतिरोध अभी तक हल नहीं हुआ था. विशेष रूप से पाकिस्तान प्रतियोगिता के 2023 संस्करण का मेजबान था और भारत दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव के कारण देश की यात्रा नहीं कर रहा है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

50-50 ओवर का होगा मुकाबला

खास बात यह है कि इस बार एशिया कप 50-50 ओवरों का होगा. भारत ने आखिरी बार 2018 में एशिया कप जीता था. वहीं, अब तक सात बार (1984, 1988, 1991, 1995, 2010, 2016 और 2018) भारत ये खिताब अपने नाम कर चुका है.

(इनपुट-IANS के साथ)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT