advertisement
एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में मंगलवार को श्रीलंका ने भारत को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हरा दिया. श्रीलंकाई टीम ने न सिर्फ भारत की फाइनल खेलने की उम्मीदों पर पानी फेर दिया, बल्कि खुद को साबित भी कर दिया है कि वह एशिया कप जीतने के इरादे से यूएई आई है.
श्रीलंका देश इस समय जिस आर्थिक और राजनीतिक संकट से गुजर रहा है, इस बीच इस जीत के मायने कई गुना बढ़ जाते हैं. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम ने सभी मुश्किलों के बीच अपने देशवासियों को खुश होने का एक बड़ा मौका दिया है.
सोशल मीडिया पर श्रीलंका के लोगों की खुशी दिख भी रही है. आम नागरिक से लेकर कई दिग्गज खिलाडियों ने टीम की जीत पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.
पूर्व श्रीलंकाई कप्तान महेला जयवर्धने ने इस जीत के बाद ट्वीट कर के अपने खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा,
पूर्व श्रीलंकाई तेज गेंदबाज लसित मलिंगा ने भी भारत के खिलाफ मिली जीत पर श्रीलंकाई खिलाड़ियों की तारीफ की. उन्होंने कहा “श्रीलंका की नयी पीढ़ी सही दिशा की ओर बढ़ रही हैं”
अनुभवी ऑलराउंडर एंजेलो मैथ्यूज ने भी श्रीलंकाई क्रिकेट टीम को इस जीत के लिए बधाई दी.
इस महत्वपूर्ण जीत के बाद कई पत्रकार और आम लोगों ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक पत्रकार ने पूर्व श्रीलंकाई राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे और भारत के खिलाफ जीत में अहम भूमिका निभाने वाले भनुका राजपक्षे की तुलना करते हुए लिखा,
कई अन्य श्रीलंकाई ट्विटर यूजर ने अलग-अलग तरीकों से अपनी खुशी व्यक्त की।
बता दें कि एशिया कप 2022 श्रीलंका में होना था. लेकिन श्रीलंका के बिगड़ते हालात को देखते हुए एशिया क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) ने यूएई में टूर्नामेंट के आयोजन का फैसला किया.
श्रीलंका में क्रिकेट काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. कुछ महीने पहले जब एक तरफ श्रीलंकाई लोग सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. तब भी एक ओर श्रीलंका की टीम अपने ही देश में पहले ऑस्ट्रेलिया और फिर पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)