advertisement
10 टीमों के बीच एक महीने से ज्यादा समय से चल रही भिडंत और 47 मुकाबलों के बाद आखिरकार पता चल गया है कि 19 नवंबर को विश्व कप (World Cup 2023) के फाइनल में कौन सी दो टीमें आमने-सामने होंगी.
भारत पहले ही न्यूजीलैंड को हराकर फाइनल का टिकट कटा चुका है, अब दूसरे सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका को हराकर ऑस्ट्रेलिया ने अहमदाबाद के लिए उड़ान भर दी है!
कोलकाता के ईडन गार्डन्स में दोनों टीमों के बीच दूसरा सेमीफाइनल मैच खेला गया, जिसमें साउथ अफ्रीका की 3 विकेट से हार हुई और 5 बार खिताब जीतने वाले 'कंगारु' आठवीं बार फाइनल में पहुंच गए हैं.
आइए देखते हैं कि साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेमीफाइनल मैच की क्या कहानी रही...
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया, लेकिन ये टीम के ज्यादा हित में नहीं गया. साउथ अफ्रीका ने अपनी पारी में सिर्फ 212 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को 213 रनों का लक्ष्य दिया. 'कंगारुओं' ने इस लक्ष्य को 3 विकेट रहते हासिल कर लिया.
साउथ अफ्रीका की पारी की शुरुआत बहुत खराब रही थी. सिर्फ 24 रन के स्कोर पर 4 शुरुआती बल्लेबाज वापस लौट गए. इसमें 2 विकेट हेजलवुड और 2 स्टार्क के नाम रहे. दबाव का आलम ये था कि पहले 8 ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगी और पहले 10 ओवर में सिर्फ 18 रन बने.
मैच में बारिश ने भी खलल डाला. लेकिन दबाव ने निकालने की जिम्मेदारी हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलकर ने उठाई. दोनों ने 95 रनों की साझेदारी कर डाली. हालांकि, ट्रेविस हेड आए और 31वें ओवर में पहले क्लासेन और अगली ही गेंद पर मार्को यानसेन का विकेट गिराकर फिर विरोधी टीम को दबाव में डाल दिया.
साउथ अफ्रीका की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई. 49.4 ओवर में पूरी टीम ऑल आउट हो गई. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने 3-3, जबकि जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए.
213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुरुआत तो आक्रामक तरीके से की, लेकिन जब देखा कि विकेट गिर रहे हैं तो रफ्तार पर रोक लगा दी और धीरे-धीरे लक्ष्य की तरफ बढ़े.
पहले 10 ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 72 रन बना लिए थे और 2 विकेट गिरे थे. इसके बाद अगले 10 ओवर में 1 विकेट और गिरा साथ में 50 रन बने. ऑस्ट्रेलिया के ऊपर थोड़ा सा दबाव तब आया, जब 137 रन ग्लेन मैक्सवेल के रूप में पांचवा विकेट गिरा, लेकिन छोटा लक्ष्य होने के चलते ऑस्ट्रेलिया कभी भी मुकाबले से बाहर नहीं दिखा.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस पारी में सबसे ज्यादा 62 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. ऑस्ट्रेलिया ने 213 रन का लक्ष्य हासिल कर लर फाइनल में एंट्री पा ली और साउथ अफ्रीका का विश्व कप 2023 में सफर खत्म हो गया.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)