ADVERTISEMENTREMOVE AD

AUS vs SA Semifinal: मिलर का विश्व कप में पहला शतक, साउथ अफ्रीका ने दिया 213 का लक्ष्य

South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में ऑलआउट हो गयी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में विश्व कप 2023 का दूसरा सेमीफाइनल मैच ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका (AUS vs SA) के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में साउथ अफ्रीका की टीम ने 49.4 ओवर में 212 रन बनाए हैं. कंगारू गेंदबाजों में मैच में गजब का प्रदर्शन किया और साउथ अफ्रीका को खुल कर खेलने का बिल्कुल मौका नहीं दिया, बावजूद इसके डेविड मिलर अपना पहला विश्व कप शतक बनाने में कामयाब रहे.

शुरुआत में ही 4 विकेट गिराकर ऑस्ट्रिलेया ने प्रोटियाज को दबाव में डाल दिया, और अंत तक ये दबाव कायम रखा. देखिए पारी की हाइलाइट्स...

ADVERTISEMENTREMOVE AD

झटकों से शुरू हुई अफ्रीका की पारी

दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था, लेकिन शुरुआत ऐसी रही कि टीम जरूर अपने फैसले पर पछताई होगी. पहले ओवर से ही विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया. पहले ओवर की आखिरी गेंद पर टेंबा बावुमा बिना खाता खोले लौट गए तो छठे ओवर में क्विंटन डी कॉक सिर्फ 3 रन बनाकर चलते बने. 22 रन के स्कोर पर एडन मार्करन और 24 रन के स्कोर पर रस्सी वान डर डुसेन भी चलते बने. सिर्फ 24 रन पर साउथ अफ्रीका ने 4 बड़े बल्लेबाज गंवा दिए.

  • साउथ अफ्रीका का पहले 10 ओवर में सिर्फ 18 रन बनाए

  • साउथ अफ्रीका ने पहले 8 ओवर में कोई बाउंड्री नहीं लगाई

14 ओवर में स्कोर 44/4 था, तभी मैच में बारिश ने खलल डाल दिया. बारिश के चलते थोड़ी देर के लिए मैच रुका, लेकिन ओवरों में कोई कटौती नहीं हुई.
South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में  ऑलआउट हो गयी

मैच में बारिश का खलल

Vijay Verma

ट्रेविस हेड ने फिर वापसी कराई

12वें ओवर में चौथा विकेट गिरने के बाद हेनरिच क्लासेन और डेविड मिलर के बीच 95 रनों की साझेदारी हुई. दोनों बल्लेबाज अपना पैर जमा चुके थे और साउथ अफ्रीका की मैच में वापसी करा रहे थे. लेकिन 31वें ओवर में ट्रेविस हेड ने लगातार 2 विकेट लेकर न सिर्फ साझेदारी तोड़ी, बल्कि रन गति पर फिर लगाम लगा दिया. उन्होंने पहले हेनरिच क्लासेन (47 रन) को वापस भेजा, फिर मार्को यानसेन को भी अगली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. यहां से साउथ अफ्रीका की पारी फिर दबाव में आ गई.

वर्ल्ड कप में डेविड मिलर का पहला शतक

डेविड मिलर ने शतक लगाकर अपनी टीम को मुश्किल से निकालने की कोशिश की. उन्होंने विश्व कप में अपना पहला शतक जड़ा है. सेमीफाइनल जैसे बड़े मैच में और दबाव की परिस्थितियों में खेलने के बावजूद मिलर ने शानदार शतक जड़ा. वे जब बल्लेबाजी करने आए थे, तब टीम का स्कोर 24/4 था, इसके बाद मिलर ने 116 गेंदों में 101 रनों की पारी खेली. ये विश्व कप के नॉक आउट मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के किसी भी बल्लेबाज का ये सबसे बड़ा स्कोर भी है.

South Africa vs Australia, 2nd Semi-Final: साउथ अफ्रीका की टीम 49.4 ओवर में  ऑलआउट हो गयी

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिचेल स्टार्क और कप्तान पैट कमिंस ने 3-3, जबकि जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड ने 2-2 विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया को अब ये मैच जीतकर भारत के साथ फाइनल खेलने के लिए 213 रनों की जरूरत है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×