advertisement
महिला विश्व कप 2022 (Women World Cup) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच शनिवार को खेले गए रोमांचक मैच में भारत को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवरों में 277 का स्कोर खड़ा किया था. पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सिर्फ 4 विकेट गंवाकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मेग लैनिंग ने शानदार 97 रनों की पारी खेली, लेकिन पूजा वस्त्राकर के एक शानदार कैच के चलते वो अपना शतक पूरा नहीं कर सकीं.
इस हार के साथ भारत के लिए सेमीफाइनल की राह अब और मुश्किल हो गई है. इस हार के बाद टीम इंडिया के अब 5 मैचों में 4 ही प्वाइंट हैं. भारत को अब सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए अपने बचे हुए दोनों मैच बड़े अंतर से जीतना होगा, तभी भारत को नेट रन रेट में फायदा मिल सकता है. ये काम भारत के लिए इतना आसान नहीं होगा क्योंकि एक मैच अभी वेस्टइंडीज जैसी शक्तिशाली टीम के खिलाफ भी खेलना है.
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. भारत के लिए पारी की शुरुआत बहुत अच्छी नहीं रही थी. समृति मंधाना और शेफाली वर्मा दोनों 28 रन के स्कोर तक पवेलियन पहुंच चुके थे. लेकिन इसके बाद कप्तान मिताली राज (68) और यास्तिका भाटिया (59) के कदम क्रीज पर जम गए और दोनों ने मिलकर तीसके विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी कर दी.
ऑस्ट्रेलिया की ओपनिंग जोड़ी ने ही 121 रनों की साझेदारी करके भारत को बैकफुट पर ढ़केल दिया. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आई कप्तान मेग लेनिंग ने 97 रनों की पारी खेली और अपनी टीम की जीत तय कर दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)