ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND-AUS Women WC: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दिया 278 रनों का लक्ष्य, लय में मिताली

भारत की तरफ से मिताली राज, यास्तिका भाटिया और हरमनप्रीत कौर ने शानदार अर्धशतक जड़े.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

न्यूजीलैंड में चल रहे महिला विश्व कप (Women's World Cup 2022) में भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND-W vs AUS-W) के बीच मैच में भारत ने पहली पारी में 277 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को निर्धारित 50 ओवरों में 278 रनों का लक्ष्य दिया है. भारत के लिए इस पारी की सबसे अच्छी बात रही कि लंबे समय से लय से बाहर चल रही कप्तान मिताली राज ने फॉर्म में वापसी की और टीम के लिए सबसे ज्यादा 68 रन बनाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

भारत की पारी को भाटिया और मिताली राज ने संभाला

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था. ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज भारत को शुरुआती झटके देने में तो कामयाब रहे, लेकिन यास्तिका भाटिया (59) और मिताली राज (68) ने तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी करके मैच में भारत की पकड़ मजबूत कर दी.

स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा सिर्फ 10 और 12 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गईं. भारत के ये दोनों विकेट डार्सी ब्राउन ने लिए.

इसके बाद तीसरे विकेट के लिए 130 रनों की साझेदारी करके यास्तिका भाटिया टीम के 158 रनों के स्कोर पर आउट हो गईं. इनका विकेट भी डार्सी ब्राउन ने ही लिया. भाटिया के जाने के बाद मिताली राज 186 रन के स्कोर पर आउट हो गईं. रिचा घोष इस मैच में ज्यादा कुछ नहीं कर सकीं और सिर्फ 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं. स्नेह राणा का इस मैच में खाता भी नहीं खुला.

हरमनप्रीत कौर एक बार फिर भारत के लिए संकट मोचक बनकर आईं और मुश्किल परिस्थितियों में टीम के लिए 57 रन बनाए.

भारत के लिए जीत जरूरी

यास्तिका भाटिया ने इस मैच में 59 रन बनाए. ये उनके ODI करियर का दूसरा ही अर्धशतक है और विश्व कप का पहला. मिताली राज ने भी 68 रनों की पारी खेली, जिसने उनकी फॉर्म में वापसी के संकेत दिए.

भारत के लिए ये मैच जीतना इसलिए जरूरी है क्योंकि सेमिफाइनल में पहुंचने से भारत अभी 2 जीत दूर है. टीम इंडिया अभी तक अपने 4 में से 2 मैच जीतकर अंक तालिका में चौथे नंबर पर है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×