Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Cricket Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IND Vs AUS, एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया

IND Vs AUS, एडिलेड टेस्ट: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 8 विकेट से हराया

ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन बनाने थे

आईएएनएस
क्रिकेट
Updated:
IND Vs AUS
i
IND Vs AUS
(फोटो: BCCI/ट्विटर)

advertisement

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को गुलाबी गेंद से डे-नाइट प्रारूप में खेले गए चार मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच के तीसरे दिन शनिवार को आठ विकेट से हरा दिया. मैच की चौथी पारी में ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 90 रन बनाने थे जो उसने दो विकेट खोकर 21 ओवरों में बना लिए. इसी के साथ उसने सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है.

भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे. टीम के गेंदबाजों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 191 रनों पर ढेर कर दिया था. भारतीय टीम दूसरी पारी में 53 रनों की बढ़त के साथ उतरी थी लेकिन उसके बल्लेबाजों ने तीसरे दिन बेहद निराश किया और मेहमान टीम दूसरी पारी में महज 36 रन ही बना पाई.

मोहम्मद शमी रिटायर्ड हर्ट हो गए जिसके कारण भारतीय पारी नौ विकेट पर 36 रन पर ही समाप्त कर दी गई. यह टेस्ट में भारत का एक पारी में न्यूनतम स्कोर है. इसी के चलते ऑस्ट्रेलिया को 90 रनों का लक्ष्य ही मिला जो उसने आसानी से हासिल कर लिया.

मैथ्यू वेड 33 रन बनाकर आउट हुए. मार्नस लाबुशैन (6) को रविचंद्रन अश्विन ने आउट किया. जोए बर्न्‍स 63 गेंदों पर सात चौके और एक छक्का लगाकर 51 रन बनाकर नाबाद रहे. स्टीव स्मिथ एक रन पर नाबाद लौटे.

भारत को दूसरी पारी में 36 रनों पर समेटने में जोश हेजलवुड और पैट कमिंस का अहम योगदान रहा. हेजलवुड ने पांच विकेट लिए और कमिंस ने चार.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 19 Dec 2020,01:47 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT